Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Himachal Pradesh AQI: दिवाली से पहले हिमाचल प्रदेश की हवा स्वच्छ, औद्योगिक शहरों की स्थिति देखिए

    By Jagran NewsEdited By: Rajesh Kumar Sharma
    Updated: Mon, 24 Oct 2022 11:53 AM (IST)

    Himachal Air Quality Index दिवाली से पूर्व अक्टूबर में प्रदेश के विभिन्न शहरों में हवा का स्तर उत्तम के साथ संतोषजनक रहा है। औद्योगिक शहरों में सिरमौर जिला के कालाअंब में हवा का स्तर मध्यम है। दिवाली के बाद इसमें उछाल आ सकता है।

    Hero Image
    दिवाली से पूर्व अक्टूबर में प्रदेश के विभिन्न शहरों में हवा का स्तर उत्तम के साथ संतोषजनक रहा है।

    शिमला, यादवेन्द्र शर्मा। Himachal Air Quality Index, दिवाली से पूर्व अक्टूबर में प्रदेश के विभिन्न शहरों में हवा का स्तर उत्तम के साथ संतोषजनक रहा है। औद्योगिक शहरों में सिरमौर जिला के कालाअंब में हवा का स्तर मध्यम है। हवा में प्रदूषण की मात्रा रेस्पिरेटरी सस्पेंडेड पार्टिकुलेट मैटर (आरएसपीएम) और विभिन्न गैसों की स्थिति के आधार पर जांची जाती है। आरएसपीएम वायु में धूल कणों की स्थिति बताता है, जिससे प्रदूषण के स्तर का पता चलता है। प्रदेश के प्रदूषित शहरों की हवा अब उत्तम से संतोषजनक स्तर तक पाई जा रही है। दिवाली और अन्य आयोजनों पर राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने केवल ग्रीन पटाखे (जिनसे कम धुआं निकलता है) चलाने का कहा है और वह भी केवल रात्रि आठ से 10 बजे तक ताकि प्रदूषण का स्तर न बढ़े।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    औद्योगिक शहरों की स्थिति पर ठीक

    औद्योगिक शहरों की आरएसपीएम की मात्रा 190 से 204 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर तक पहुंचती थी, वह इस बार 100 से भी कम है। हालांकि, बद्दी सहित अन्य शहरों की वायु प्रदूषण की स्थिति का डाटा अभी जारी नहीं किया है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड वायु के स्तर की लगातार निगरानी कर रहा है। आरएसपीएम का स्तर निर्धारित 50 माइक्रो ग्राम प्रति घनमीटर से कम होना चाहिए।

    प्रदेश के मुख्य शहरों में अब तक अक्टूबर में दर्ज आरएसपीएम (माइक्रो ग्राम प्रति घनमीटर में)

    • शहर, आरएसपीएम, श्रेणी व कब तक
    • शिमला, 17-36, उत्तम पूरा माह
    • धर्मशाला, 36-58, बेहतर सात व 19
    • सुंदरनगर, 36-63, दो दिन संतोषजनक, बाकी दिन उत्तम
    • परवाणू, 27-69, तीन दिन संतोषजनक बाकी दिन उत्तम
    • ऊना, 32-68, चार दिन उत्तम, बाकी दिन संतोषजनक
    • डमटाल, 21-78, आठ दिन उत्तम, बाकी संतोषजनक
    • पांवटा साहिब, 44-159, सात दिन संतोषजनक, चार दिन मध्यम
    • कालाअंब,42-118,पांच दिन संतोषजनक, तीन अक्टूबर को मध्यम

    आरएसपीएम के स्तर के लिए निर्धारित आधार

    • 0-50,उत्तम
    • 51-100,संतोषजनक
    • 101-200,मध्यम
    • 201-300,घटिया स्तर या खराब
    • 301-400,अधिक खराब
    • 401 से अधिक,स्वास्थ्य के लिए बहुत घातक

    दिवाली पर विशेष नजर

    राज्‍य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्‍य सचिव अपूर्व देवगन का कहना है प्रदेश के प्रदूषित माने जाने वाले शहरों में हवा की गुणवत्ता संतोषजनक स्तर पर रहती है। दिवाली पर विशेष नजर रखी जा रही है। उम्मीद है कि इस बार दिवाली पर प्रदूषण कम होगा।

    यह भी पढ़ें:

    Diwali 2022: दीपावली का त्‍योहार इन छह राशि के जातकों के लिए ला रहा शुभ संयोग, इनके लिए रहेंगे उतार-चढ़ाव

    Diwali 2022: हिमाचल में यहां मनाई जाती है ग्रीन दिवाली, नहीं फोड़ते पटाखे, सतयुग से देव आदेश का हो रहा पालन

    Diwali 2022 Timings & Shubh Muhurat: दिवाली पर लक्ष्‍मी पूजन के लिए एक घंटा व 21 मिनट का है शुभ मुहूर्त