Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal: सेब खरीद में अदाणी की कंपनी को चार फर्म की चुनौती, छह से 10 रुपये ज्यादा रेट किया तय, देखिए लिस्ट

    Updated: Mon, 25 Aug 2025 04:21 PM (IST)

    Himachal Pradesh Apple हिमाचल प्रदेश में सेब सीजन जोरों पर है जहां अदाणी एग्रोफ्रेश के बाद देवभूमि कोल्ड चैन ने भी सेब के दामों का ऐलान किया है। देवभूमि ने अदाणी को चुनौती देने के लिए सेब के रेट में सुधार किया है। देवभूमि अब बड़े मध्यम और छोटे सेब 91 रुपये प्रति किलो में खरीदेगा।

    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश में सेब सीजन चरम पर है।

    जागरण संवाददाता, शिमला। Himachal Pradesh Apple, हिमाचल प्रदेश में सेब सीजन चरम पर है। छोटे व्यापारियों से लेकर बड़ी कंपनियां सेब खरीद के लिए पहुंची हैं। अदाणी एग्रोफ्रेश के बाद देवभूमि कोल्ड चैन ने भी सेब रेट तय कर दिए हैं। देवभूमि ने अदाणी की कंपनी को चुनौती देने के लिए सेब के दामों में संशोधन किया है। देवभूमि समेत चार फर्मों के दाम अदाणी की कंपनी से ज्यादा हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले देवभूमि ने जहां प्रीमियम गुणवत्ता के सेब के लिए 85 रुपये का रेट खोला था, तो वहीं अब लार्ज मीडियम और स्माल ग्रेड का सेब 91 रुपये प्रति किलोग्राम में खरीदेगा। मंडी में बिक रही 20 किलो की पेटी से अगर तुलना करें तो देवभूमि 1820 में प्रीमियम गुणवत्ता का सेब खरीदेगा।

    वहीं मंडी में प्रीमियम सेब औसतन 1500 रुपये से 1600 रुपये तक बिक रहा है। देवभूमि के अलावा बाकी कंपनियां भी सेब के रेट खोल चुकी हैं। सबसे ज्यादा दाम इस बार हिम फ्रेश कंपनी ने खोला है। हिमफ्रेश रोहड़ू और गुम्मा में 95 रुपये के हिसाब से सेब की खरीद करेगा। 95 रुपये के हिसाब से 20 किलो सेब को 1900 रुपये का दाम मिलेगा।

    मंडियों में भी पड़ सकता है दाम पर असर

    ऐसे में इन कंपनियों के रेट खोलने से मंडियों में भी सेब के दामों पर असर पड़ सकता है। हालांकि कश्मीर का सेब शुरू होने से इसकी संभावना कम ही जताई जा रही है। हालांकि यह कंपनियां सिर्फ 80 से 100 प्रतिशत रंग वाला प्रीमियम सेब ही 91 और 95 रुपयें में खरीदेंगी, जबकि इससे निम्न गुणवत्ता के लिए सभी कंपनियों के रेट अलग-अलग हैं। बागवानों से सेब खरीद के लिए सभी कंपनियों ने अपने अपने खरीद केंद्र भी शुरू कर दिए हैं।

    कौन सी कंपनी कितने रुपये में खरीदेगी प्रीमियम सेब

    1. अदाणी एग्रोफ्रेश रेट
    • लार्ज मीडियम स्माल, 85 रुपये
    • एक्सट्रा लार्ज, 45 रुपये
    • एक्सट्रा स्माल, 75 रुपये
    • एक्सट्रा स्माल 240, 65 रुपये
    • पित्तु, 45 रुपये

    देवभूमि कोल्ड चैन

    • लार्ज मीडियम स्माल, 91 रुपये
    • एक्सट्रा लार्ज, 54 रुपये
    • एक्सट्रा स्माल, 78 रुपये
    • एक्सट्रा स्माल 240, 66 रुपये
    • पित्तु, 54 रुपये

    हिम फ्रेश

    • लार्ज मीडियम स्माल, 95 रुपये
    • एक्सट्रा लार्ज, 45 रुपये
    • एक्सट्रा स्माल, 79 रुपये
    • एक्सट्रा स्माल 240, 66 रुपये
    • पित्तु, 55 रुपये

    एनजीडी फ्रूट

    • लार्ज मीडियम स्माल, 88 रुपये
    • एक्सट्रा लार्ज, 46 रुपये
    • एक्सट्रा स्माल, 78 रुपये
    • एक्सट्रा स्माल 240, 68 रुपये
    • पित्तु, 47 रुपये

    किसान मंच

    • लार्ज मीडियम स्माल, 90 रुपये
    • एक्सट्रा लार्ज, 54 रुपये
    • एक्सट्रा स्माल, 78 रुपये
    • एक्सट्रा स्माल 240, 66 रुपये
    • पित्तु, 54 रुपये

    यह भी पढ़ें- चीन सीमा व्यापार खोलने पर सहमति से हिमाचल को भी मिलेगा लाभ, CM सुक्खू ने भी उठाया था शिपकी ला मार्ग बहाली का मामला

    यह भी पढ़ें- मोबाइल फोन पर गेम की लत बनने लगी बीमारी; बच्चे ही नहीं बुजुर्ग भी हुए आदी, इन 5 बिंदुओं पर अमल कर छुड़ाएं लत