हिमाचल में तीन दिन की बारिश लाई तबाही, मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सदन में रखे आंकड़े, 3 जिले सबसे ज्यादा प्रभावित
Himachal Pradesh Disaster हिमाचल प्रदेश में मानसून के दौरान लोक निर्माण विभाग को भारी नुकसान हुआ है जो 1444.56 करोड़ रुपये से अधिक है। मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि भारी बारिश के कारण सड़कें पुल और राष्ट्रीय राजमार्ग क्षतिग्रस्त हुए हैं। कुल्लू कांगड़ा और चंबा जिलों में भी भारी नुकसान हुआ है। विभाग क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के लिए मशीनरी का उपयोग कर रहा है।

राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal Pradesh Disaster, हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग को मौजूदा मानसून सीजन के दौरान अब तक 1444.56 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हो चुका है। इसमें से 158 करोड़ रुपये का नुकसान 24 से 26 अगस्त के बीच हुई अतिवृष्टि के कारण हुआ है।
ये बात लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बुधवार को प्रदेश विधानसभा में एक विशेष वक्तव्य के माध्यम से कही। उन्होंने कहा कि इस दौरान 5667.72 किमी. सड़कें, 34.04 किमी राष्ट्रीय राजमार्ग और 70 पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं।
बीते तीन दिनों के दौरान प्रदेश में भारी वर्षा के कारण बहुत तबाही हुई है। इस वर्षा के कारण कई स्थानों पर विभाग के पुल बह गए और कई पुल व सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई। डंगों के टूटने और जगह-जगह भूस्खलन होने के कारण सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
उन्होंने कहा कि इन तीन दिनों में 1091 सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं और 7 पुल बहे हैं। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त सड़कों की पुनर्बहाली के लिए 912 मशीनरी लगाई गई है। इनमें 161 जेसीबी, 43 डोजर, 11 टिप्पर के अलावा 462 निजी जेसीबी और 120 टिप्पर शामिल हैं।
30 करोड़ का नुकसान कुल्लू में हुआ
कुल्लू जिले में भारी वर्षा से तीन दिनों में 30 करोड़ रुपये का नुकसान आंका गया है। मनाली और कुल्लू जिले में हुई भारी वर्षा के कारण पुरानी मनाली से जोड़ने वाला 27.5 मीटर लंबा मनालसू स्टील पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। ब्यास नदी में आई बाढ़ के कारण पतलीकूहल पुल के बाएं किनारे के दाएं किनारे से जोड़ने वाले 17 मील पुल के राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर के पहुंच मार्ग, सेउबाग पैदल पुल व ब्यास नदी पर स्थित जयधर पुल भी बाढ़ के कारण बह गया है।
भूतनाथ पुल बह गया
वर्तमान में केवल बाएं किनारे को दाएं किनारे से जोड़ने वाला रायसन पुल ही कुल्लू से मनाली तक संपर्क प्रदान कर रहा है। पुल और मार्ग के पुनर्निर्माण के लिए 15 करोड़ रुपए की जरूरत है। कुल्लू विधानसभा हलके के भूतनाथ पुल का कुल्लू की ओर का 50 मीटर का संपर्क मार्ग बह गया है, जिसे फिर से बनाने के लिए 60 लाख रुपये चाहिए। उन्होंने कहा कि सबसे अधिक प्रभावित इलाकों में लग घाटी और पहाल्लाह घाटी शामिल है। यहां अधिकांश सड़कें, पुलिया बह गए हैं। इन दोनों इलाकों में 9 करोड़ रुपए से अधिक के नुकसान का अंदेशा है।
तीन दिन में कांगड़ा में 30 करोड़ व डलहौजी में 25 करोड़ का नुकसान
25 और 26 अगस्त को भारी वर्षा से कांगड़ा जिले में 30 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। वहीं, चंबा जिले में 24 से 26 अगस्त के बीच अकेले डलहौजी वृत्त में करीब 25 करोड़ रुपए का नुकसान आंका गया है। उन्होंने कहा कि जिले में 234 सड़कें बंद हैं और भरमौर, सलूणी, तीसा, चंबा और किलाड़ मंडलों में सड़क संपर्क पूरी तरह से अवरुद्ध है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।