Himachal Flood: तीन बार तबाही के बाद धर्मपुर बस अड्डा होगा शिफ्ट, 20 बसें बुरी तरह डैमेज, डीजल पंप का भी मिटा नामोनिशान
Himachal Pradesh Flood मंडी के धर्मपुर बस अड्डे में भारी बारिश से भारी नुकसान हुआ है जिससे एचआरटीसी को छह करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। पहले भी कई बार नुकसान होने के कारण सरकार ने बस अड्डे को शिफ्ट करने का फैसला किया है। बादल फटने से 20 बसें क्षतिग्रस्त हो गई हैं और डीजल पंप भी खराब हो गए हैं।

राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal Pradesh Flood, हिमाचल प्रदेश में मंडी जिला के धर्मपुर बस अड्डे में भारी बारिश ने तबाही मचाई है। एक ही रात में एचआरटीसी को छह करोड़ रुपये का नुकसान यहां हुआ है। यह पहला मौका नहीं है। इससे पहले भी बस अड्डे में कई बार करोड़ों का नुकसान हो चुका है।
अब सरकार ने निर्णय लिया है कि यहां से बस अड्डे को किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट कर दिया जाएगा। इससे पहले 2013 और 2015 में भी नुकसान हो चुका है।
यहां केवल बस ठहराव होगा। धर्मपुर बस डिपो का कार्यालय भी यहां से शिफ्ट कर दिया जाएगा। इस कार्यालय को किसी अन्य स्थान पर बनाया जाएगा। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की अध्यक्षता में राज्य सचिवालय में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया।
बैठक बारिश से हुए नुकसान पर भी विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव परिवहन आरडी नजीम, निगम के प्रबंध निदेशक डा. निपुण जिंदल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।
छह करोड़ का नुकसान
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री खुद मौके पर निरीक्षण करने के लिए पहुंच गए हैं। निगम प्रबंधन ने डीएम मंडी से इसकी रिपोर्ट मंगवाई थी। इस रिपोर्ट को भी बैठक में रखा गया। रिपोर्ट के अनुसार मंडी के धर्मपुर में बादल फटने से एचआरटीसी को एक ही दिन में 6 करोड़ का नुकसान हुआ है।
20 बसें बुरी तरह क्षतिग्रस्त, बॉडी भी टूटी
निगम की 20 बसें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुई हैं। इसमें धर्मपुर डिपो की 11 साधारण बसें शामिल हैं। इसके अतिरिक्त जेएनएनयूआरएम की 7 बसें हैं। इसके अलावा एक बस बिलासपुर व एक सरकाघाट डिपो की है। इन बसों की हालत बहुत ही खस्ता है। जिसमें तो कईयों की बॉडी भी टूट चुकी है।
यह भी पढ़ें- Himachal Weather: हिमाचल में मानसून की वर्षा और नुकसान ने तोड़े रिकाॅर्ड, चार राज्यों से हुई विदाई, कब मिलेगी राहत?
दो डीजल पंप और भवन क्षतिग्रस्त
एचआरटीसी के दो डीजल पंप व इसका रिकाॅर्ड खराब व खत्म हो गया है। बस अड्डा इंचार्ज रूम को भी भारी क्षति पहुंची है और रिकाॅर्ड खराब हो गया है। बुकिंग काउंटर, कंप्यूटर, प्रिंटर, स्टोर आइटम्स, टायर, बैटरी, स्टोर मैन्युअल रिकार्ड, गैराज रिकॉर्ड सहित अन्य वर्कशॉप में कलपुर्जे, वेल्डिंग मशीन सहित अन्य वर्कशॉप में रखा सभी सामान पूरी तरह खराब हो गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।