Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Flood: सतलुज नदी बहा ले गई करसोग-शिमला सड़क, ITI में भी जलभराव, किन्नौर में एनएच धंसा

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 01:09 PM (IST)

    Himachal Pradesh Flood शिमला को करसोग से जोड़ने वाली सड़क सतलुज नदी में भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हो गई है जिससे यातायात बाधित है। तत्तापानी-सुन्नी मार्ग जलमग्न होने से बंद है और थली पुल भी क्षतिग्रस्त है। सतलुज का जलस्तर बढ़ने से आईटीआई सुन्नी को बंद कर दिया गया है और दाखिले कॉलेज में होंगे। किन्नौर में एनएच-5 का एक हिस्सा भी धंस गया है।

    Hero Image
    जिला शिमला के सुन्नी में तत्तापानी पुल के पास सतलुज के बहाव में ध्वस्त हुई सड़क। जागरण

    जागरण संवाददाता, शिमला। Himachal Pradesh Flood, सतलुज नदी के तेज बहाव ने रौद्र रूप दिखाया है। करसोग को शिमला से जोड़ने वाली मुख्य सड़क तत्तापानी पुल के पास भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हो गई है। सड़क का बड़ा हिस्सा उफनती सतलुज नदी में समा गया है। इससे मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुन्नी में सतलुज नदी के जलभराव के कारण तत्तापानी-सुन्नी मुख्य मार्ग से आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई है। पलयाड़ के समीप बाजिउरी नाले से तत्तापानी पुल तक मुख्य मार्ग का अधिकांश हिस्सा जलमग्न हो गया है।

    विभाग ने क्षतिग्रस्त हिस्से को अगले आदेश तक सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद कर दिया है। थली पुल से होकर जाने वाला वैकल्पिक मार्ग भी क्षतिग्रस्त होने के कारण वाहनों का आवाजाही बंद है।

    सतलुज नदी के बहाव में सड़क बहने के बाद वाहनों की आवाजाही बंद हो गई, इस कारण लोग पैदल जाने को मजबूर हुए। जागरण

    सड़क पर पिछले दिनों दरारें आई थीं, लेकिन अब सड़क पूरी तरह धंस गई है। सतलुज नदी उफान पर है और तेज बहाव से सड़क को लगातार खतरा बना हुआ है। शिमला-करसोग के बीच सड़क संपर्क कट गया है। सतलुज का पानी तत्तापानी पुल तक पहुंच गया है।

    औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान किया बंद

    सतलुज में बढ़ते जलस्तर और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सुन्नी परिसर में जल भराव के कारण विभिन्न कोर्सों के स्पाट राउंड का दाखिला अब सुन्नी कालेज में होगा। आइटीआइ सुन्नी के प्रधानाचार्य गुलाब सिंह ने बताया कि संस्थान परिसर आगामी आदेश तक बंद रखा जाएगा।

    सतलुज नदी में आई भारी बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हुआ करसोग से शिमला मार्ग। जागरण 

    किन्नौर में एनएच-5 का हिस्सा धंसा

    जिला किन्नौर में पोवारी के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग-5 धंस गया है। यहां सड़क का करीब 60 प्रतिशत हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। छोटे वाहनों को वाया रिकांगपिओ-शिल्टी मार्ग से भेजा जा रहा है। मार्ग को बहाल करने का कार्य शुरू कर दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- Pong Dam: सावधान! खतरे के निशान के बिल्कुल पास पहुंचा पौंग बांध का जलस्तर, कांगड़ा सहित पंजाब के लिए खतरा

    यह भी पढ़ें- Himachal Landslide: मंडी में दरका पहाड़, मनाली-कीरतपुर फोरलेन पर फंसे हजारों वाहन; पंडोह में रोका ट्रैफिक, VIDEO