Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: हिमाचल हाई कोर्ट में नौकरी के नाम पर ठगा युवक, खुद को बड़ा अधिकारी बताकर ऐंठ ली रकम

    By Rohit Sharma Edited By: Rajesh Sharma
    Updated: Sat, 11 Oct 2025 05:38 PM (IST)

    शिमला में एक युवक को हाई कोर्ट में माली की नौकरी दिलाने के नाम पर 1.20 लाख रुपये की ठगी हुई। आरोपी ने खुद को सचिवालय का अफसर बताकर झांसा दिया और पैसे ऐंठ लिए। पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी रोहड़ू का निवासी बताया जा रहा है। पहले भी शिमला में नौकरी के नाम पर ठगी के मामले सामने आ चुके हैं।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधनी शिमला में हाई कोर्ट में माली की नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक से 1.20 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपित ने खुद को हिमाचल प्रदेश सचिवालय का अफसर बताकर यह ठगी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बारे में पीड़ित की ओर से छोटा शिमला थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

    खुद को बताया था सचिवालय अफसर 

    शिकायतकर्ता वीरेंद्र चौहान पुत्र सुंदर सिंह निवासी ठियोग जिला शिमला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि देव कुमार नामक एक व्यक्ति से उसकी जान-पहचान हुई थी। इस व्यक्ति ने खुद को हिमाचल प्रदेश सचिवालय में अफसर तैनात बताया। आरोपित ने कहा कि वह सचिवालय में एक शाखा का प्रमुख है।

    माली की नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी

    शिकायतकर्ता के अनुसार आरोपित ने उसे कहा कि वह उसके भाई को हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट में माली (गार्डनर) की नौकरी दिलवा सकता है, लेकिन इसके लिए 3 लाख रुपये देने होंगे। उसने यह भी कहा कि आधी रकम अभी और बाकी आधी रकम नियुक्ति पत्र मिलने के बाद देनी होगी। इस झांसे में आकर वीरेंद्र चौहान ने आरोपी को 1.20 लाख रुपये दे दिए।

    न नौकरी मिली न नियुक्ति पत्र

    शिकायतकर्ता का कहना है कि जब काफी समय बीत जाने के बाद भी न तो कोई नियुक्ति पत्र मिला और न ही नौकरी का कोई पता चला, तब उसे ठगी का अहसास हुआ। उसने जब पैसे लौटाने की बात कही तो आरोपी ने टालमटोल शुरू कर दी।

    आरोपित बताया जा रहा रोहड़ू निवासी 

    पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपित शिमला जिला के रोहड़ू उपमंडल का निवासी बताया गया है। आपराधिक धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

    यह भी पढ़ें: हिमाचल BJP अध्यक्ष के भाई की गिरफ्तारी पर गरमाई सियासत, महिला कांग्रेस ने मांगा इस्तीफा, भाजपा नेत्रियों से पूछे सवाल 

    बता दें कि शिमला में पहले भी सरकारी नौकरी में ठगी के नाम मामले पेश आ चुके है। ऐसे में अब हाई कोर्ट में नौकरी के नाम पर युवक से ठगी की गई है।

    यह भी पढ़ें: दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार हिमाचल भाजपा अध्यक्ष का बड़ा भाई आईसीयू में भर्ती, बुजुर्ग पर 25 वर्षीय युवती से दुष्कर्म का आरोप