Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल: आयोग पंचायत चुनाव की तैयारी में और विभाग पुनर्गठन में जुटा, उपायुक्तों को जारी किए निर्देश; 15 तक मांगी रिपोर्ट

    By Jagran News Edited By: Rajesh Sharma
    Updated: Sun, 02 Nov 2025 12:57 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज विभाग पंचायतों के पुनर्गठन में लगा है, उपायुक्तों से 15 नवंबर तक रिपोर्ट मांगी गई है। वहीं, राज्य निर्वाचन आयोग दिसंबर-जनवरी में चुनाव कराने की तैयारी कर रहा है और उपायुक्तों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। पंचायतों के पुनर्गठन के प्रस्ताव से चुनाव पर संशय बना हुआ है, क्योंकि कई प्रस्ताव लंबित हैं। प्रदेश में 3577 पंचायतों में चुनाव होने हैं।

    Hero Image

    हिमाचल प्रदेश में पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट तेज होने लगी है। प्रतीकात्मक फोटो

    राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल प्रदेश पंचायती राज विभाग पंचायतों के पुनर्गठन में जुट गया है। उपायुक्तों को पुनर्गठन से संबंधित प्रस्तावों की 15 नवंबर तक रिपोर्ट मांगी है। इस संबंध में पंचायती राज विभाग के निदेशक ने सभी उपायुक्तों को निर्देश जारी किए हैं। 

    इस बीच हिमाचल प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने दिसंबर या जनवरी में प्रस्तावित पंचायती राज संस्थाओं और शहरी स्थानीय निकायों के आम चुनाव के लिए उपायुक्तों को आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूची तैयार करने के निर्देश

    आयोग ने पत्र में कहा है कि चुनाव के सफल संचालन के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी, पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारियों की नियुक्ति की जानी चाहिए। उपायुक्तों को संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों की विस्तृत जानकारी एकत्र कर सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही वाहनों की उपलब्धता और परिवहन व्यवस्थाओं की योजना बनाने को कहा गया है।

    मीडिया सेल और नियंत्रण कक्ष की स्थापना को कहा

    प्रत्येक जिले में मीडिया सेल की स्थापना और नियंत्रण कक्ष की स्थापना के निर्देश भी दिए गए हैं, ताकि चुनावी गतिविधियों की निरंतर निगरानी की जा सके। आयोग ने चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न करने के लिए इन तैयारियों को प्राथमिकता देने की आवश्यकता पर जोर दिया है।

    पंचायतों के पुनर्गठन के प्रस्ताव से चुनाव पर संशय

    उधर, पंचायती राज विभाग के उपायुक्तों को पंचायतों के पुनर्गठन के प्रस्ताव से संबंधित निर्देश दिए जाने से दिसंबर में चुनाव करवाए जाने पर संशय है। जिन पंचायतों के प्रस्ताव लंबित होने की बात हो रही है उनकी संख्या लगभग 80 है। पुनर्गठन से पंचायत के क्षेत्रों में बदलाव आएगा। इसके बाद आरक्षण रोस्टर जारी होगा तभी चुनाव करवाए जा सकेंगे।

    15 दिन में लंबित प्रस्तावों का निपटारा कर रिपोर्ट देने को कहा

    पंचायती राज विभाग के निदेशक ने 25 अक्टूबर की मंत्रिमंडल की बैठक का हवाला देते हुए कहा है कि मंत्रिमंडल ने बरसात के दौरान आई आपदा के दौरान उपायुक्तों के राहत एवं पुनर्वास कार्य में व्यस्त होने के कारण पुनर्गठन के प्रस्ताव लंबित रह गए थे। अब इन 15 दिन में लंबित प्रस्तावों का निपटारा कर रिपोर्ट देने को कहा है।

    यह भी पढ़ें: हिमाचल: कुमारसैन में तेज रफ्तार ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त, 31 लोग थे सवार; नेपाल बॉर्डर की तरफ जा रही थी गाड़ी 

    3577 पंचायतों में होंगे चुनाव

    प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्था के तहत 12 जिला परिषद, 91 ब्लाक समितियों और 3577 पंचायतों के प्रतिनिधियों के चुनाव होने हैं। इसके अलावा शिमला नगर निगम को छोड़ बाकी सात नगर निगम सहित 73 नगर निकाय के चुनाव होने हैं। इसकी मतदाता सूचियों को तैयार करने का काम चल रहा है।

    यह भी पढ़ें: बिजली महादेव रोपवे: PM के ड्रीम प्रोजेक्ट पर देव संसद ने जताया विरोध, मोदी ने लिया संज्ञान; जेपी नड्डा को सौंपी जिम्मेदारी