Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shimla News: हिमाचल पंचायत चुनाव से पहले शिमला में बदलेंगे 14 मतदान केंद्रों के भवन, छह केंद्रों का युक्तीकरण होगा

    Himachal Pradesh Panchayat Chunav शिमला जिले में पंचायत चुनाव से पहले 14 मतदान केंद्रों को बदलने की तैयारी है। उपायुक्त शिमला ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। शिमला में राजनीतिक दलों के साथ हुई बैठक में नए मतदान केंद्र बनाने और मौजूदा केंद्रों को युक्तिसंगत बनाने पर चर्चा हुई। कई विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों को बदला जाना प्रस्तावित है।

    By Rohit Sharma Edited By: Rajesh Kumar Sharma Updated: Sat, 23 Aug 2025 05:15 PM (IST)
    Hero Image
    पंचायत चुनाव में शिमल में 14 मतदान केंद्रों के भवन बदलेंगे। प्रतीकात्मक फोटो

    जागरण संवाददाता, शिमला। जिला शिमला में पंचायत चुनाव से पहले 14 मतदान केंद्रों को बदलने की तैयारी है। इन भवनों को बदलने के लिए जिला उपायुक्त शिमला की ओर से आदेश जारी कर दिए गए है। शनिवार को शिमला में नए मतदान केंद्र बनाने और मौजूदा मतदान केंद्रों के युक्तिकरण को लेकर राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें 60-चौपाल विधानसभा केंद्र के मतदान केंद्र 63-घरीण को मौजूदा राजकीय प्राथमिक पाठशाला घरीण के निर्माण कार्य के चलते राजकीय मिडिल स्कूल में बदला जाना है।

    इसी तरह, 62-कसुम्पटी विधान सभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र 65-विकासनगर कार्यालय वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता विद्युत् मंडल न-ll ब्लॉक न0-8 पहली मंजिल शिमला विकास प्राधिकरण परिसर कसुम्पटी को स्मार्ट सिटी भवन (धरातल मंजिल) कसुम्पटी मैन बाज़ार के भवन में तथा 86-पुजारली के मौजूदा मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला मझार (पुजारली) को महिला मण्डल भवन मझार (पुजारली) में स्थानांतरित किया जाना प्रस्तावित है।

    64-शिमला (ग्रामीण) विधानसभा क्षेत्र के तहत मतदान केन्द्र 76-टूल (शकराह-I) को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शकराह (पूर्वी हिस्सा) से राजकीय प्राथमिक पाठशाला सरमाना में बदला जाना है। इसी तरह, मतदान केन्द्र 77-टूल (शकराह-II) के सेक्शन जधोग, भलोगड़ी, झाखड़ी निचली, चोवरी तथा कश्याड़ को मतदान केन्द्र 76-टूल (शकराह-I) (राजकीय प्राथमिक पाठशाला सरमाना) में शामिल किया जाना प्रस्तावित है।

    इसी कड़ी में, 65-जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के तहत मतदान केन्द्र 42-कोटी (राजकीय उच्च पाठशाला कोटी) को राजकीय प्राथमिक पाठशाला कोटी में, मतदान केन्द्र 47-गरावग (शाहुन) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जौनी (गरावग) को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जौनी (गरावग) के नए भवन में, मतदान केन्द्र 63-कुठारी (राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठारी) को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठारी के नए भवन में, मतदान केन्द्र 65-खलाई (राजकीय मिडिल स्कूल खलाई) को राजकीय प्राथमिक पाठशाला खलाई में बदला जाएगा।

    मतदान केन्द्र 75-कशेनी (सामुदायिक केन्द्र कशेनी) को राजकीय प्राथमिक पाठशाला कशेनी में, मतदान केन्द्र 88-पौता (राजकीय प्राथमिक पाठशाला धार) को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धार में, मतदान केन्द्र 120-झाल्टा (राजकीय प्राथमिक पाठशाला झाल्टा) को राजकीय मिडिल स्कूल झाल्टा में तथा मतदान केन्द्र 128-कुड्डू (राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुड्डू) को पंचायत घर कुड्डू में स्थानांतरित किया जाना प्रस्तावित है। जिला में छह नए मतदान केंद्र बनेंगे व छह का युक्तिकरण होगा।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: पंचायती राज चुनाव में इस बार बदली व्यवस्था, जाति प्रमाणपत्र पर अब शपथ-पत्र से नहीं चलेगा काम

    यह भी पढ़ें- Himachal Panchayat Chunav: पंचायत व निकाय चुनाव को लेकर आ गया बड़ा अपडेट, निर्वाचन आयोग ने जारी किए निर्देश