Shimla Landslide: शिमला के हिमलैंड में भूस्खलन से खतरे की जद में बहुमंजिला भवन, प्रशासन ने सड़क भी की बंद
Himachal Pradesh Shimla Landslide शिमला के हिमलैंड में भारी भूस्खलन के कारण सड़क किनारे का डंगा गिर गया है जिससे एक तीन मंजिला इमारत खतरे में है। प्रश ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, शिमला। Himachal Pradesh Shimla Landslide, शिमला के हिमलैंड में गत रात भारी भूस्खलन हो गया, इससे सड़क किनारे लगा डंगा गिर गया है और एक तीन मंजिला मकान खतरे की जद में आ गया है। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर भवन को खाली करवा दिया है। इस बहुमंजिला भवन में चार परिवार रहते हैं।
भूस्खलन से सेंट एडवर्ड स्कूल के पास सर्कुलर सड़क यातायात के लिए बंद हो गई है। सड़क के बंद होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पंथाघाटी व संजौली से आने वाली बसों की आवाजाही टालैंड तक ही हो रही है। ऐसे में लोगों को टालैंड से पैदल टिंबर हाउस तक आना पड़ रहा हैऔर यहां से टालैंड तक जाना पड़ रहा है।
भूस्खलन से बसों की आवाजाही भी प्रभावित
शिमला के पुराना बस स्टैंड से टिंबर हाउस तक बसों की आवाजाही भी बहुत कम हो रही है। संजौली के लिए ज्यादातर बसें वाया लक्कड़ बाजार जा रही हैं। ऐसे में नवबहार और छोटा शिमला जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं पंथाघाटी के लिए जाने ज्यादातर बसें नया बस स्टैंड से होकर जा रही हैं। पंथाघाटी से आने वाली कई बसें टालैंड आने के बजाय सीधे खलीणी से नया बस स्टैंड के लिए जा रही हैं। ऐसे में लोगों को पैदल ही टिंबर हाउस तक पहुंचना पड़ रहा है।
सेंट एडवर्ड में 2 दिन अवकाश घोषित
बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त के आदेशानुसार सेंट एडवर्ड स्कूल में 20 सितंबर को भी बंद रहेगा। शिक्षकों और प्रशासनिक कर्मचारियों को स्कूल आने से छूट दी गई है। हालांकि सभी कक्षाएं आनलाइन संचालित करने के लिए कहा है। वीरवार रात भूस्खलन होने के बाद शुक्रवार को भी स्कूल बंद रहा। इसके बाद प्रशासन अगला निर्णय लेगा।
2023 में भी यहां हुआ था भूस्खलन
2023 में भी यहां भूस्खलन हुआ था। इस दौरान साथ लगती एक और अन्य बहुमंजिला इमारत खतरे में आ गई थी। इस दौरान 15 दिन तक यह सड़क बंद रही थी। हालांकि बाद में डंगे लगाकर यहां पर बहुमंजिला इमारत को गिरने से बचाया गया था। ऐसे ही इस बार उस बहुमंजिला भवन के साथ लगती इमारत खतरे में आ गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।