Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल का जवान देश के लिए बलिदान, 45 वर्षीय ASI गोपाल को अंतिम विदाई देने उमड़ा हुजूम; बुजुर्ग मां का सहारा छिना

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 06:13 PM (IST)

    Himachal Pradesh Soldier Death हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के ठियोग क्षेत्र के सैंज गांव के एएसआई गोपाल सिंह का असम में हृदयघात से निधन हो गया। उनके पार्थिव शरीर को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। भारत माता की जय और बलिदानी गोपाल सिंह अमर रहें के नारों से क्षेत्र गूंज उठा।

    Hero Image
    पैतृक गांव में बलिदान गोपाल सिंह को अंतिम देने उमड़ा हुजूम। जागरण

    संवाद सूत्र, ठियोग (शिमला)। Himachal Pradesh Soldier Death, हिमाचल प्रदेश का एक और जवान देश के लिए बलिदान हो गया। जिला शिमला के ठियोग क्षेत्र के सैंज गांव ने मंगलवार को अपने वीर सपूत एएसआई गोपाल सिंह (एसएसबी असम) को नम आंखों और गर्व से भरे दिलों के साथ अंतिम विदाई दी। 45 वर्षीय गोपाल सिंह का शनिवार को असम में हृदयघात (हार्ट अटैक) से निधन हो गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचा तो 'भारत माता की जय' और 'बलिदानी गोपाल सिंह अमर रहे' के नारों से क्षेत्र गूंज उठा। गांव से श्मशानघाट तक जनसैलाब उमड़ पड़ा, हर आंख नम थी, लेकिन हर चेहरे पर गर्व झलक रहा था।

    मासूम बेटे न किया पिता का अंतिम संस्कार, बुजुर्ग मां और पत्नी बेहाल

    गोपाल सिंह को उनके बेटे अभिषेक ने मुखाग्नि दी। मासूम को पिता का अंतिम संस्कार करते देख हर आंख नम हो गई। जवान बेटे के देश के लिए बलिदान होने से 75 वर्षीय बुजुर्ग मां का रो-रोकर बुरा हाल है। पत्नी द्रुपदा और बेटे अभिषेक का सहारा छिन गया है।

    यह भी पढ़ें- Himachal: हमीरपुर के बेलग गांव में दिनदहाड़े पूर्व सैनिक की पत्नी की हत्या, तेजधार हथियार से सिर पर किया वार

    तीन बहनों का भाई बिछड़ गया

    वहीं, तीन बहनों का भाई बिछड़ गया है। बहनें रोते हुए कह रही थीं कि अब हम किसे राखी बांधेंगी। परिवार को विलाप करते हुए हर व्यक्ति भावुक हो गया। वृद्ध मां और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था, नजदीकी रिश्तेदार एवं स्वजन उन्हें सांत्वना देते हुए नजर आए।

    राजकीय सम्मान के साथ अंतिम सलामी

    सीमा सुरक्षा बल की टुकड़ी ने पूरे राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम सलामी दी। तिरंगे में लिपटे पार्थिव शरीर के सामने गगनभेदी नारे गूंजते रहे। इस अवसर पर ठियोग के डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा, तहसीलदार विवेक नेगी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे और परिजनों को सांत्वना दी।

    यह भी पढ़ें- Himachal: डिप्टी सीएम के आश्वासन पर कांग्रेस विधायक ने नौवें दिन तोड़ा आमरण अनशन, तीन में से दो मांगों पर सहमति