Himachal School Closed: हिमाचल में 300 से ज्यादा स्कूल बंद, बाढ़ और भूस्खलन के बीच बच्चों की छुट्टियों का एलान
शिमला में भारी बारिश से मची तबाही के कारण 191 लोगों की जान चली गई है। बाढ़ और बादल फटने की घटनाओं से 300 से अधिक स्कूल प्रभावित हुए हैं जिसके चलते सुक्खू सरकार ने कई क्षेत्रों में मानसून की छुट्टियां घोषित कर दी हैं। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि ज़िला प्रशासन को स्थानीय स्तर पर छुट्टियां घोषित करने का अधिकार दिया गया है।

डिजिटल डेस्क, शिमला। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण हुई दुर्घटनाओं में अब तक 191 लोगों की मौत हो गई है। कई जिलों में लगातार बादल फटने और बाढ़ से जुड़ी घटनां के बाद हिमाचल के 300 से ज्यादा स्कूल प्रभावित हुए हैं। इसी क्रम में हिमाचल की सुक्खू सरकार ने कई इलाकों में मानसून की छुट्टियों का एलान किया है।
हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि ज़िला प्रशासन को ज़रूरत पड़ने पर स्थानीय स्तर पर मानसून की छुट्टियां घोषित करने का अधिकार दिया गया है। ठाकुर ने कहा कि कुछ जगहों पर मानसून की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी।
स्थानीय स्तर पर स्कूल कर सकते हैं छुट्टियां
पिछले साल हमने तय किया था कि हमारा जिला प्रशासन अपने स्तर पर पूरी तरह से फैसले ले सकता है। बच्चों का स्कूल पहुंचना मुश्किल है, इसलिए स्थानीय स्तर पर वे अपनी छुट्टियां ले सकते हैं, और इस बारे में कई फ़ैसले लिए गए हैं।
ख़ासतौर पर, मंडी और शिमला के कई उप-विभागों ने छुट्टियां घोषित कर दी हैं। हमारे 300 से ज़्यादा शैक्षणिक संस्थान प्रभावित हुए हैं।
12 अगस्त तक बारिश की संभावना
यह निर्णय विभिन्न जिलों में लगातार हो रही बारिश के बीच लिया गया है, जिससे रोजमर्रा का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और बुनियादी ढांचा, खासकर पहाड़ी और निचले इलाकों में, प्रभावित हो रहा है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने एक नया अलर्ट जारी किया है, जिसमें चेतावनी दी गई है कि हिमाचल प्रदेश में 12 अगस्त तक मानसूनी बारिश जारी रहने की संभावना है।
सक्रिय दक्षिण-पश्चिम मानसून और पश्चिमी विक्षोभ के संयुक्त प्रभाव के कारण कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
बुधवार को ANI से बात करते हुए, शिमला स्थित IMD केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों में व्यापक बारिश हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।