Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HRTC हिम बस प्लस कार्ड पर देगा 2000 रुपये तक कैशबैक, ऑनलाइन रहेगा सारा प्रोसेस; होगी होम डिलीवरी

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 04:08 PM (IST)

    HRTC Him Bus Plus Card हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) जल्द ही हिम बस प्लस कार्ड योजना शुरू करेगा। इस डिजिटल कार्ड से किराया देने पर 5% की छूट और कैशबैक मिलेगा। 10000 रुपये तक के किराये पर 2000 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है। यह कार्ड ऑनलाइन बनेगा और मुफ्त यात्रा करने वालों के लिए अनिवार्य होगा।

    Hero Image
    एचआरटीसी हिम बस प्लस कार्ड शुरू कर रहा है। जागरण आर्काइव

    राज्य ब्यूरो, शिमला। HRTC Him Bus Plus Card, घाटे की मार झेल रहे हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) अब कैश बैक पॉलिसी लेकर आया है। अगले 10 दिनों के भीतर निगम की हिम बस प्लस कार्ड योजना शुरू हो जाएगी। एचआरटीसी बीओडी से इसकी मंजूरी पहले ही मिल चुकी है। बीते रोज कैबिनेट ने भी इसे शुरू करने को मंजूरी दे दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस कार्ड के दो फायदे हैं। यह डिजिटल कार्ड होगा, जो एटीएम की तरह बसों में यात्रा के दौरान पेमेंट के लिए चलेगा। किराया देने के लिए इस कार्ड का इस्तेमाल करने से 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी। दूसरा कैश बैक भी इस पर मिलेगा।

    कैशबैक भी मिलेगा

    यदि कोई महीने में 10 हजार रुपये का खर्च किराये पर करता है तो 2 हजार तक का कैश बैक उसे मिल जाएगा। कैश बैक के लिए निगम ने अलग-अलग स्लैब बनाए हुए हैं। अधिकतम 2 हजार तक का कैश बैक है। 5 हजार तक सफर करने पर 1 हजार तक का कैश बैक मिल सकता है। 3 हजार तक की पेमेंट पर 700 से 800 रुपये तक का कैश बैक मिलेगा।

    यह कार्ड एक वॉलेट की तरह काम करेगा। निगम के पास पूरा रिकॉर्ड रहेगा कि यात्री ने सफर के दौरान कार्ड से कितनी पेमेंट की है। उसके वॉलेट में ही कैश बैक आ जाएगा।

    एक साल होगी वैधता, 200 रुपये शुल्क

    एचआरटीसी प्रबंधन ने इसके लिए पोर्टल तैयार कर दिया है। यह कार्ड ऑनलाइन बनाए जाएंगे। पहले साल कार्ड 200 रुपए में बनेगा। इसकी वैद्यता एक साल की होगी। दूसरे साल में फिर 150 रुपए में रिन्यू होगा।

    यदि कोई इसकी होम डिलीवरी चाहता है तो डाक के जरिए घर तक भी यह कार्ड पहुंच जाएगा। इसके एवज में उसे 42 रुपए अतिरिक्त देने होंगे। निगम प्रबंधन ने इसके लिए डाक विभाग के साथ करार कर लिया है। अगले दस दिनों के भीतर कार्ड बनाने शुरू कर दिए जाएंगे।

    अभी तक है यह कार्ड

    अभी तक निगम की बसों में ग्रीन कार्ड पर 25, सम्मान कार्ड पर 30 व स्मार्ट कार्ड पर 10 प्रतिशत की छूट मिलती है। इस कार्ड पर 5 प्रतिशत की छूट है और फायदा यह है कि ये किसी भी बस में चलेगा। यह यूनिफाइड डिजिटल पास होगा, जिसे मशीन में टैप करने के बाद व्यक्ति की पहचान सामने आ जाएगी। इससे एचआरटीसी साल में करीब 12 करोड़ रुपये की राशि कमाएगा।

    निश्शुल्क यात्रा करने वालों के लिए अनिवार्य होगा कार्ड

    एचआरटीसी 28 श्रेणियों के यात्रियों को रियायती सफर की सुविधा देता है। इसमें से 17 श्रेणियों को निश्शुल्क यात्रा सुविधा है। इन सभी श्रेणियों को यह कार्ड बनाना अनिवार्य होगा। इसमें पुलिस, प्रेस, दिव्यांग व कैंसर मरीज सहित अन्य श्रेणियां है। महिलाओं को बस किराए में 50 फीसदी की छूट है। उन्हें भी यह कार्ड बनाना अनिवार्य किया गया है जिसके पास यह कार्ड होगा उसे ही किराए में रियायत मिलेगी नहीं तो पूरा किराया लगेगा।

    एचआरटीसी प्रबंधन के अनुसार निश्शुल्क श्रेणी के यात्रियों को भी हिम बस कार्ड बनाना अनिवार्य किया गया है। जिसके पास यह कार्ड होगा उसे ही रियायती सफर की सुविधा मिलेगी।

    कार्ड पर होगी यात्री की फोटो 

    एचआरटीसी द्वारा बनाया जा रहा कार्ड पूरी तरह से डिजिटल होगा। इस कार्ड में सुविधा प्राप्त करने वाले यात्री की फोटो लगी होगी। यह कार्ड भी चिप युक्त होगा। कंडक्टर की मशीन में टैप करने के बाद पात्र व्यक्ति की पूरी डिटेल मशीन में आ जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: हिमाचल हाई कोर्ट ने पंचायत प्रधान के निलंबन आदेश पर लगाई रोक, की यह टिप्पणी

    जल्द प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी

    हिम बस कार्ड बनाने के लिए पोर्टल तैयार कर दिया गया है। कुछ औपचारिकता बचती है उसे पूरा करने के बाद इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। ऑनलाइन कार्ड बनाया जाएगा। इसे घर बैठे भी मंगवा सकते हैं।

    -डा. निपुण जिंदल, प्रबंध निदेशक, एचआरटीसी।

    यह भी पढ़ें- Mandi Landslide: निहरी में मलबे में दब गए मां-बेटा और नानी, मां से लिपटा मिला आठ माह का मासूम