HRTC टिकटों पर एड से करेगा कमाई, एप व पोर्टल पर दे सकेंगे विज्ञापन; दरे तय
हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) अब बस टिकट पोर्टल और मोबाइल ऐप के माध्यम से विज्ञापन से कमाई करेगा। निगम प्रबंधन ने विज्ञापन नीति पेश की है जिसके तहत सरकारी और निजी कंपनियां HRTC के टिकटों और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन दे सकती हैं। विभिन्न प्रकार के विज्ञापनों के लिए दरें निर्धारित की गई हैं जिससे निगम की आय में वृद्धि होगी।

राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) अब बस टिकट, पोर्टल व मोबाइल एप से भी कमाई करेगा। इसके लिए निगम प्रबंधन विज्ञापन नीति लेकर आया है। सरकारी विभाग, बोर्ड, निगम व निजी कंपनियां एचआरटीसी के टिकट, एप व पोर्टल पर अपना विज्ञापन दे सकेंगे। इसके लिए सरकारी व गैरसरकारी दरें भी तय कर दी हैं।
जारी बयान में एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि संदेश, विज्ञापन साइज और दरें निगम के पास जमा करवाने के बाद टिकटों पर विज्ञापन शुरू करवा सकते हैं। उन्होंने बताया, परिवहन निगम थर्मल पेपर टिकट के आगे व पीछे, पीडीएफ ई-टिकट संदेश, पोर्टल एवं मोबाइल एप पर विज्ञापन करेगा। टिकट के ऊपर संदेश यानी विज्ञापन (एक इंच ऊंचाई) के लिए दर गैर सरकारी के लिए 0.15 और सरकारी के लिए 0.10 पैसे होगी।
टिकट के नीचे (एक इंच ऊंचाई) के लिए गैर सरकारी 0.10 और सरकारी के लिए 0.08 पैसे रहेगी। एचआरटीसी ऑनलाइन पोर्टल एवं एप से जारी पीडीएफ ई-टिकट के नीचे संदेश गैर सरकारी के लिए 0.50 और सरकारी के लिए 0.30 पैसे दर रहेगी। ऑनलाइन पोर्टल एवं एप 15 सेकंड का पुश नोटिफिकेशन (पांच सेकंड बाद बंद करने का विकल्प) के लिए गैर सरकारी के लिए एक रुपये और सरकारी के लिए 0.50 पैसे दर होगी।
टिकट रोल के पीछे विज्ञापन (प्रिंटिंग लागत सहित) गैर सरकारी के लिए 10 रुपये प्रति रोल और सरकारी के लिए आठ रुपये प्रति रोल होगा।
एचआरटीसी बसों में हर दिन चार लाख टिकट निकलती हैं। 1500 ई-टिकट आनलाइन बुकिंग पोर्टल व मोबाइल एप से जारी होती हैं। टिकटों पर विज्ञापन कम से कम 15 दिन के लिए एक डिपो/यूनिट से लिया जा सकता है। ई-टिकट विज्ञापन 30 दिन के लिए लिया जा सकता है। पुश नोटिफिकेशन भी उच्च दृश्यता के साथ उपलब्ध करवाए जाएंगे। विज्ञापन केवल अग्रिम भुगतान के बाद ही प्रकाशित किए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।