Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shimla Landslide: शिमला के रामचंद्र चौक पर भारी भूस्खलन, भवनों को खतरा; 40 लोग रेस्क्यू, VIDEO

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 11:57 AM (IST)

    Landslide in Shimla शिमला के रामचंद्र चौक में भारी भूस्खलन हुआ जिससे सड़क बाधित हो गई और आसपास के रिहायशी इलाके में रहने वाले 35 से 40 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। भूस्खलन के कारण घरों को भी खतरा है और लोग दहशत में हैं। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने घटनास्थल का दौरा किया।

    Hero Image
    शिमला के रामचंद्र चौक के पास हुआ भारी भूस्खलन। जागरण

    जागरण संवाददाता, शिमला। Landslide in Shimla, हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के बेनमोर स्थित रामचंद्र चौक में देर रात भारी भूस्खलन हुआ, जिससे मुख्य सड़क पूरी तरह बाधित हो गई। भूस्खलन के कारण रिहायशी क्षेत्र को भी खतरा पैदा हो गया। हादसे के तुरंत बाद प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू करते हुए आसपास रह रहे लगभग 30 से 40 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क से ऊपर व निचली तरफ बस घरों को भी खतरा पैदा हो गया है। लोग दहशत में हैं, क्योंकि प्रदेश में अभी बरसात का दौर थमने वाला नहीं है। अभी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। यदि भारी बारिश होने पर ज्यादा भूस्खलन होता है तो आसपास के भवनों को भी खतरा पैदा हो जाएगा।

    नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि यह डंगा पिछले साल ही लगाया गया था, लेकिन अब उसके गिरने से ऊपर और सड़क के नीचे दोनों तरफ खतरा पैदा हो गया है।

    उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारी और अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं, लेकिन पूरे प्रदेश में लगातार बारिश से नुकसान हो रहा है, ऐसे में सरकार को पहले से तैयारी के लिए कदम उठाने चाहिएं।

    हिमलैंड में डंगा धंसने से खतरे में भवन

    शिमला शहर के हिमलैंड में भी एक बड़ा डंगा धंस गया है। डंगा धंसने से आसपास के कई भवनों को खतरा पैदा हो गया है। थोड़ा सा और भूस्खलन होने की स्थिति में बहुमंजिला धड़ाम हो सकते हैं। शिमला में यह भूस्खलन की दूसरी बड़ी घटना है, जिससे लोग सहमे हुए हैं। लोगों को डर है कि कहीं कोई बड़ा नुकसान न हो। 

    सतलुज में बही तत्तापानी-करसोग सड़क

    उधर, ऊपरी शिमला के सुन्नी में तत्तापानी-करसोग सड़क का बड़ा हिस्सा सतलुज नदी के उफान पर आने के कारण पानी की भेंट चढ़ गया है। अब मार्ग पैदल चलने लायक बचा है। सड़क बंद होने पर लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मौके का दौरा कर अधिकारियों को छोटे वाहनों के लिए सड़क बनाने का निर्देश दिया। 

    यह भी पढ़ें- Himachal Landslide: कुल्लू के सैंज-लारजी मार्ग पर दरका पहाड़, मंजर देख लोगों की निकल गई चीख, VIDEO

    यह भी पढ़ें- हिमाचल में तीन वर्ष में बढ़ी बेरोजगारी दर, विधानसभा में सामने आए चौकाने वाले आंकड़े; पटवारी भर्ती पर भी नया अपडेट