मंडी की तरह शिमला में भी बारिश ने मचाई तबाही, कई जगहों पर भूस्खलन; मलबे में दबीं गाड़ियां
शिमला में भारी बारिश से तबाही मची है। बीसीएस हिमलैंड और पांजडी में भूस्खलन हुआ जिससे कई गाड़ियां दब गईं और एक मंदिर के भोजगृह को भी नुकसान पहुंचा। हिमलैंड के पास दो-तीन गाड़ियां मलबे में दबी हैं। पांजडी में गिरे पत्थर मंदिर तक पहुंचे। किसी जानी नुकसान की खबर नहीं है पर यातायात ठप है।

जागरण संवाददाता, शिमला। राजधानी शिमला में सोमवार रात हुई भारी बारिश ने एक बार फिर तबाही मचाई। बीसीएस, हिमलैंड और पांजडी सहित कई क्षेत्रों में भूस्खलन की घटनाएं सामने आई हैं।
मलबा गिरने से कई गाड़ियां दब गईं, जबकि एक मंदिर के भोजगृह की छत भी इसकी चपेट में आ गई और काफी क्षति हुई। जानकारी के अनुसार हिमलैंड के पास दो से तीन गाड़ियां मलबे में दब गईं।
वहीं, टूटीकंडी और पांजडी में भी वाहनों को नुकसान पहुंचा है। पांजडी में गिरी मिट्टी और पत्थरों का कुछ हिस्सा एक मंदिर के भोजगृह की छत तक पहुंच गया। हालांकि, राहत की बात यह है कि अब तक किसी तरह के जानी नुकसान की सूचना नहीं है।
बीसीएस क्षेत्र में भी भारी भरकम पेड़ सड़क पर गिरने से कई गाड़ियां मलबे में दब गईं और यातायात ठप हो गया।
सुबह लोक निर्माण विभाग की मशीनें और मजदूर मौके पर पहुंच गए हैं, लेकिन मलबा इतनी भारी मात्रा में है कि सड़कों को पूरी तरह खोलने में समय लगेगा। लगातार हो रही बारिश से राजधानी शिमला में जनजीवन अस्त-व्यस्त है और लोगों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।