Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shimla News: आधार कार्ड बनाने और अपडेट करने के लिए एजेंट को किया आउटसोर्स, 17 सितंबर तक मिलेगी सुविधा

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 03:36 PM (IST)

    नेरवा तहसील कार्यालय में आधार कार्ड बनाने के लिए एजेंट को आउटसोर्स किया गया था जिससे लोगों को परेशानी हो रही थी। अब यह कार्य सुरेश रंजन साइबर कैफे में किया जाएगा। 17 सितंबर से यह सुविधा शुरू होगी। नेपाली नागरिकों को अब शिमला नहीं जाना होगा वे नेरवा में ही आधार कार्ड बनवा सकेंगे जिसके लिए उन्हें नागरिकता का प्रमाण पत्र देना होगा।

    Hero Image
    आधार कार्ड बनाने व अपडेट करने के लिए एजेंट को किया आउटसोर्स (जागरण फोटो)

    संवाद सूत्र, शिमला। नेरवा तहसील कार्यालय में पिछले कुछ महीनों से आधार कार्ड बनाने व अपडेट करने के लिए एजेंट को आउटसोर्स किया। काफी समय से काउंटर बंद होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशासन ने अब नेरवा पुलिस चौकी के सामने स्थित मोहन लाल सूर्यवंशी भवन में स्थित सुरेश रंजन साइबर कैफे को आधार कार्ड बनाने व अपडेट करने का कार्य करने के लिए अधिकृत किया है। कैफे के संचालक सुरेश रंजन ने बताया कि 17 सितंबर से आधार कार्ड बनाने व अपडेट करने का कार्य आरंभ कर दिया जाएगा।

    नेपाली मूल के लोगों के आधार कार्ड भी नेरवा में ही बन जाएंगे। इसके लिए अब नेपाली मूल के लोगों को शिमला नहीं जाना पड़ेगा। आधार कार्ड बनाने के इच्छुक व्यक्ति के पास नेपाली नागरिकता का प्रमाणपत्र पंचायत प्रधान या किसी राजपत्रित अधिकारी की ओर से प्रमाणित होना चाहिए।