Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Himachal News: हिमाचल में प्राथमिक शिक्षकों ने बंद किया ऑनलाइन काम, सरकार से की ये मांग

    Updated: Thu, 22 May 2025 11:17 AM (IST)

    अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन पर बैठे प्राथमिक शिक्षकों ने ऑनलाइन कार्य का बहिष्कार कर दिया है। शिक्षकों ने मिड डे मील का रिकॉर्ड और अन्य गैर-शैक्षणिक कार्य बंद कर दिए हैं। उनका कहना है कि इंटरनेट सुविधा के अभाव में वे कार्य करने में असमर्थ हैं। उन्होंने विभाग से इंटरनेट सुविधा की मांग की है।

    Hero Image
    प्राथमिक शिक्षकों ने बंद किया ऑनलाइन काम (जागरण फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, शिमला। मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन पर बैठे प्राथमिक शिक्षकों ने ऑनलाइन कार्य करना बंद कर दिया है। बुधवार से शिक्षकों ने ये काम बंद कर दिया।

    ऑनलाइन कार्य में मिड डे मील का रिकार्ड, अन्य गैर शैक्षिक कार्य शिक्षक करते हैं। इसके लिए विभाग ने उन्हें टेबलेट दिए हैं। शिक्षकों ने कहा कि उन्हें इंटरनेट की सुविधा नहीं दी जा रही है, जिस के चलते अब वे काम नहीं करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑनलाइन काम के लिए मांगी इंटरनेट सुविधा

    पहले इसे लेकर विभाग को नोटिस दिया था। उसके बाद लीगल नोटिस दिया गया। नोटिस की मियाद पूरी होने के बाद अब काम बंद कर दिया गया है। संघ के अध्यक्ष जगदीश शर्मा ने कहा कि स्कूलों में होने वाले ऑनलाइन कम के लिए इंटरनेट सुविधा मांगी गई थी जो विभाग की तरफ से मुहैया नहीं करवाई गई है।

    ऐसे में स्कूलों ने ऑनलाइन कार्य जिसमें मिड-डे मील, ऑनलाइन हाजिरी व स्विफ्ट चैट एप सहित कई कार्य बंद कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि विभाग इंटरनेट सुविधा दे वह ऑनलाइन काम करने को तैयार है।