CM Sukhu का ऐलान, शिमला के बाद इस मेडिकल काॅलेज में शुरू होगी रोबोटिक सर्जरी, आनंद शर्मा के इस्तीफे को बताया अच्छा फैसला
Robotic Surgery In Himachal शिमला के चमियाना अस्पताल में मुख्यमंत्री सुक्खू ने रोबोटिक सर्जरी यूनिट का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में आधुनिक सुविधाएं देना सरकार की प्राथमिकता है और सरकार इस पर 3 हजार करोड़ रुपये खर्च कर रही है। मुख्यमंत्री ने लापता बच्चों के मामले की जांच की बात कही और आनंद शर्मा के फैसले को अच्छा बताया।

जागरण संवाददाता, शिमला। Robotic Surgery In Himachal, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को शिमला के अटल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सुपर स्पेशियलिटी चमियाणा में रोबोटिक सर्जरी यूनिट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डाक्टर कर्नल धनी राम शांडिल, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की मौजूदगी में प्रोस्टेट कैंसर के मरीज की पहली सर्जरी की गई।चमियाणा के बाद इसे टांडा सहित अन्य मेडिकल कॉलेज में शुरू किए जाने की सीएम सुक्खू ने बात कही।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश के लोगों को बेहतर स्वस्थ्य सेवाएं देने के सरकार काम कर रही है इसी दिशा में आज चमियाणा में रोबोटिक सर्जरी की शुरुआत हुई है। मैक्स अस्पताल के डॉक्टर ने पहली सर्जरी की है और स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए सरकार 3 हजार करोड़ रुपये 2030 तक खर्च करने वाली है। हिमाचल प्रदेश के इतिहास में पहली बार इस आधुनिक तकनीक की मदद से ऑपरेशन किया गया है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल में होगी पहली रोबोटिक सर्जरी, क्या है प्रोस्टेट व किस तरह काम करेगा 29 करोड़ रुपये का डिवाइस, यहां जानिए
लापता बच्चों को 24 घंटे में खोजने के लिए पुलिस की पीठ थपथपाई
बीसीएस स्कूल के तीन लापता बच्चों को 24 घंटे के भीतर खोजने के लिए मुख्यमंत्री ने पुलिस को बधाई दी और कहा कि बच्चों की किडनैपिंग क्यों की गई, इसकी जांच चल रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चे लापता होने के बाद वह खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे थे और डीजीपी और एसपी शिमला से फीडबैक ले रहे थे।
आनंद शर्मा पर बोले सुक्खू, यह उनका अच्छा फैसला
कांग्रेस कमेटी के विदेश मामले के अध्यक्ष से आनंद शर्मा के इस्तीफे को लेकर सीएम सुक्खू ने कहा कि नए लोगों को मौका दिया जाना चाहिए। आनंद शर्मा ने भी यही बात कही है और यह अच्छा फैसला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।