Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shimla: उद्योग मंत्री से मिलीं ब्रिटिश उप-उच्चायुक्त, हथकरघा उत्‍पादों व क्रिकेट टेस्ट मैच के दौरान फैशन शो करवाने पर हुई चर्चा

    By Yadvinder SharmaEdited By: Himani Sharma
    Updated: Sat, 18 Nov 2023 05:23 PM (IST)

    Shimla News हिमाचल प्रदेश में डीगढ़ स्थित ब्रिटिश उप-उच्चायुक्त कैरोलिन रोवेट के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने शिमला में उद्योग आयुष व संसदीय कार्य मंत् ...और पढ़ें

    Hero Image
    शिमला में उद्योग मंत्री से मिलीं ब्रिटिश उप-उच्चायुक्त

    राज्य ब्यूरो, शिमला। चंडीगढ़ स्थित ब्रिटिश उप-उच्चायुक्त कैरोलिन रोवेट के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने शिमला में उद्योग, आयुष व संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान से भेंट की। इस दौरान हिमाचल एवं ब्रिटेन के मध्य व्यापार निवेश के प्रोत्साहन से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक में ब्रिटिश उप-उच्चायुक्त चंडीगढ़ के समन्वय से अगले वर्ष भारत एवं इंग्लैंड के मध्य धर्मशाला में प्रस्तावित क्रिकेट टेस्ट मैच के दौरान एक फैशन शो से संबंधित आयोजन की संभावनाओं पर भी चर्चा की गई। इससे हिमाचली हथकरघा उत्पादों एवं यहां की संस्कृति को प्रोत्साहन मिल सकेगा।

    हथकरघा उद्योग से हुई संबंधित चर्चा

    हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि बैठक में विशेष तौर पर हथकरघा उद्योग से संबंधित चर्चा की गई। ब्रिटेन में हिमाचल के समान मौसम एवं जलवायु के कारण वहां प्रदेश में तैयार हथकरघा उत्पादों के लिए बेहतर बाजार विकसित हो सकता है। उन्होंने इस संदर्भ में उप-उच्चायुक्त से ब्रिटेन में एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल भेजने में सहयोग का आग्रह किया गया।

    यह भी पढ़ें: Shimla News: ब्रिटिश उप उच्चायुक्त कैरोलिन रोवेट ने राज्‍यपाल से की भेंट, पर्यटन और शिक्षा में सहयोग पर हुई चर्चा

    इस प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश सरकार के प्रतिनिधियों के साथ ही भुट्टिको जैसे प्रीमियम ब्रांड से जुड़े सदस्य शामिल किए जा सकते हैं। प्रदेश सरकार कुल्लू में स्थित आरआर एग्रो लिमिटेड को भूमि आवंटन की दिशा में आगे बढ़ रही है। उनके उत्पादों की ब्रिटेन में भारी मांग है और वहां की एक कंपनी भी कुल्लू में नई विनिर्माण इकाई स्थापित करने में निवेश कर रही है। इससे क्षेत्र में रोजगार के अतिरिक्त अवसर भी सृजित हो सकेंगे।

    प्लांट की स्थापना के लिए 40 करोड़ का किया जा चुका निवेश

    उन्होंने कहा कि शराब एवं वाइन क्षेत्र में भी प्रदेश विदेशी निवेश आमंत्रित कर रहा है। राज्य सरकार ने हाल ही में स्काटलैंड की एक कंपनी इयान मैकलियोड की 50.80 करोड़ रुपये की निवेश वाली एक परियोजना को मंजूरी प्रदान की है। इससे 77 लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा। कंपनी को ऊना जिला के औद्योगिक क्षेत्र पंडोगा में अत्याधुनिक माल्ट डिस्टीलरी प्लांट स्थापित करने के लिए नवम्बर, 2021 में 43,700 वर्गमीटर भूमि भी आवंटित की गई है।

    यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री सुख आश्रय कोष के तहत उच्च शिक्षा के लिए 68 आवेदन स्वीकृत, Children Of State पर इतने रुपये व्‍यय करेगी हिमाचल सरकार

    कंपनी द्वारा इस प्लांट की स्थापना के लिए अभी तक लगभग 40 करोड़ रुपये का निवेश किया जा चुका है। इस अवसर पर विधायक विनय कुमार, ब्रिटेन से शिष्टमंडल के डिप्टी हैड एवं वरिष्ठ इन्वार्ड निवेश सलाहकार अमनदीप ग्रेवाल, राजनीतिक, प्रैस एवं परियोजना सलाहकार राजेन्द्र एस नगरकोटी, व्यापार एवं निवेश सलाहकार प्रणीत वर्मा सहित निदेशक उद्योग राकेश कुमार प्रजापति भी उपस्थित थे।