Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल की राजधानी भी नहीं सुरक्षित, शिमला में आधी रात तोड़ डाली 20 से 25 गाड़ियां, CCTV फुटेज से खुला राज

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 04:27 PM (IST)

    Shimla News शिमला के संजौली और ढली में शरारती तत्वों ने रात को 20 से 25 गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की तलाश कर रही है। स्थानीय लोगों में इस घटना से दहशत और गुस्सा है क्योंकि पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। लोगों ने पुलिस से इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग की है।

    Hero Image
    संजौली, ढली में शरारती तत्वों ने तोड़ी गाड़ियां। जागरण

    जागरण संवाददाता, शिमला। Shimla News, हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली और ढली क्षेत्र में कुछ शरारती तत्वों ने 20 से 25 गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए। संजौली क्षेत्र के तहत आने वाले ढली के हिमगिरी कालोनी तक गाड़ियों के शीशे तोड़े गए हैं। बताया जा रहा है कि यह घटना बुधवार रात को करीब साढ़े 12 बजे के दौरान पेश आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपितों ने पार्किंग एवं सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले। इससे वाहन मालिकों को भारी नुकसान हुआ है। इस घटना के बाद संजौली और ढली थाना की पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट में गई है। पुलिस आरोपितों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है।

    पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी कैमरों में दो व्यक्ति शीशे तोड़ते नजर आ रहे है। अंदेशा जताया जा रहा है कि इसमें कुछ और लोग भी शामिल हो सकते है। सीसीटीवी कैमरों में नजर आ रहे आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

    सड़क पर मिले खून के धब्बे

    इस घटना के बाद संजौली और ढली के स्थानीय लोगों में रोष है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में कुछ युवक नज़र आ रहे हैं, जो नशे की हालत में प्रतीत होते हैं। शीशे तोड़ते समय उनके हाथ कटने के भी संकेत मिले हैं और सड़क पर खून के धब्बे पाए गए हैं।

    लोगों में दहशत, हमला भी कर सकते हैं बदमाश

    स्थानीय लोगों ने इस मामले में पुलिस से अपील की है कि संजौली और ढली के यह इलाके घनी आबादी वाले है। यहां डाक्टर, इंजीनियर, व्यापारी और आम नागरिक रहते हैं। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। आज गाड़ियों के शीशे तोड़े गए हैं, कल को ये लोग किसी व्यक्ति पर हमला भी कर सकते हैं। प्रशासन और पुलिस से निवेदन है कि इलाके में गश्त बढ़ाई जाए। ऐसी हरकतें करने वालों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए।

    पहले भी हुई ऐसी घटनाएं

    राजधानी शिमला की सड़कों के किनारे पार्क वाहनों के शीशे तोड़ने की घटनाएं पहले भी पेश आई हैं। इनमें संजौली ढली बाईपास सड़क, विकासनगर और लक्कड़ बाजार चौकी के तहत आने वाले कई क्षेत्रों में ऐसी वारदातें पेश आई है। गाड़ी की शीशे तोड़ने की घटनाओं के बाद स्थानीय लोगों का वाहन पार्क करने मुश्किल गया है। लोगों को डर सताता है कि कोई उनकी ही गाड़ी के शीशे न तोड़ दे।

    यह भी पढ़ें- Himachal: कोर्ट में पेशी के बाद कैदी को होटल में खाना खिलाने ले गई पुलिस और शातिर फरार, दुष्कर्म के 3 केस हैं दर्ज

    यह भी पढ़ें- Himachal: किराये के कमरे में मृत मिली महिला, पति से चल रहा था तलाक का केस, CCTV फुटेज ने खोले राज तो हुई गिरफ्तारी