Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिमला की सड़कों पर दौड़ाई ओवरस्पीड बस, वीडियो वायरल होने पर SP और RTO के पास पहुंची शिकायत; मालिक ने लिया तुरंत एक्शन

    By Rohit Sharma Edited By: Rajesh Sharma
    Updated: Sat, 08 Nov 2025 05:19 PM (IST)

    शिमला में एक निजी बस चालक की तेज रफ्तार का वीडियो वायरल हुआ है। यात्री गौरव गुप्ता ने एसपी शिमला और आरटीओ को शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने चालक पर लापरवाही से बस चलाने का आरोप लगाया है। यात्रियों को सीट से गिरने की शिकायतें मिलीं। बस मालिक ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चालक और परिचालक को हटा दिया।

    Hero Image

    शिमला में ओवरस्पीड बस में सवार यात्री। वीडियो ग्रैब

    जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में निजी बस चालक पर तेज रफ्तार से बस चलाने को आरोप लगा है। बस में सवार एक यात्री ने तेज रफ्तार से चल रही बस का वीडियो बनाया है। यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया है। 

    साथ ही यात्री की ओर से इस बारे में एसपी शिमला एवं डीसी शिमला को भी शिकायत पत्र भेजा गया है। 

    टुटू निवासी गौरव गुप्ता ने एसपी शिमला व आरटीओ शिमला को शिकायत में लिखा है कि वह शनिवार को टुटू से पुराना बस स्टैंड एक निजी बस में सफर कर रहे थे। लेकिन चालक बहुत ही तेजी से बस चला रहा था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेज गति के कारण सीट से गिर रही थी सवारियां

    बस इतनी तेज थी कि सवारियां बार-बार सीट से गिर रही थी। वहीं जब उन्होंने इसका विरोध किया तो परिचालक भी उनसे उलझ गया। उन्होंने कहा कि बस के तेजी से चलाने के बाद भी जब बस की स्पीड सामान्य नहीं हुई तो उन्होंने इसकी वीडियो भी बनाई।

    वाया चक्कर बसें जाना बताया तेजी की वजह

    उन्होंने बताया कि जब बस के तेजी की वजह चालक से पूछी कि क्यों तेज बस चलाई जा रही है तो इस पर परिचालक ने जवाब दिया कि आज बालूगंज बंद है और वाया चक्कर बसें चलाई जा रही हैं ऐसे में समय पूरा हो रहा है।

    यात्रियों की जान जोखिम में

    गौरव गुप्ता ने कहा कि चालक परिचालक अपने समय के चक्कर में यात्रियों की जान जोखिम में डाल रहे हैं। प्रशासन को इस पर कार्रवाई व समय समय पर जांच करनी चाहिए। गौरव गुप्ता ने एसपी शिमला, डीसी शिमला व आरटीओ शिमला से मांग कि इस तरह तेजी से रूटों पर तेज रफ्तार से ड्राईविंग करने वाले चालक परिचालकों पर कार्रवाई होने चाहिए। यदि ऐसी ही बसें तेज रफ्तार करती रही तो परिवहन विभाग द्वारा सडक़ सुरक्षा के तहत चलाए जा रहे अभियान कभी सफल नहीं होगा। 

    यह भी पढ़ें: हिमाचल: हमीरपुर में खिली धूप के बीच हाईवे पर दरका पहाड़, बाल-बाल बचे वाहन सवार; प्रशासन ने जारी की एडवायजरी, VIDEO

    मालिक ने उतारे चालक व परिचालक

    वहीं जब बस मालिक ने शिकायत मिलते ही तुरंत कार्रवाई करते हुए बस से चालक व परिचालक को गाड़ी से उतार दिया। बस मालिक सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि बस में बैठ यात्रियों की सुरक्षा चालक-परिचालक के हाथ में हैं। इस तरह की कोताही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: हिमाचल: हत्यारे कैदी को बेहतर आचरण पर मंदिर में सेवा की दी जिम्मेदारी, प्रीमेच्योर रिलीज की तैयारी के बीच हो गया फरार