Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिमला: चलती बस में युवती से छेड़छाड़, सरकारी अस्पताल में कार्यरत पीड़िता ने पुलिस थाने में दर्ज करवाई FIR

    By Rohit Sharma Edited By: Rajesh Sharma
    Updated: Tue, 11 Nov 2025 03:51 PM (IST)

    शिमला में एक युवती के साथ चलती बस में छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। पीड़िता, जो एक सरकारी अस्पताल में कार्यरत है, ने छोटा शिमला पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया है।

    Hero Image

    शिमला में चलती बस में युवती के साथ छेड़छाड़ हुई है। प्रतीकात्मक फोटो

    जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं। शिमला में एक निजी बस में युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। इस बारे में युवती की ओर से छोटा शिमला थाना में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दी है। 

    युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। युवती एक सरकारी अस्पताल में कार्यरत है और ड्यूटी के बाद निजी बस से घर लौट रही थी। 

    युवती की शिकायत पर पुलिस ने थाना छोटा शिमला में अज्ञात शख्स के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कर ली है। युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 8 नवंबर की शाम को वह एक स्थानीय निजी बस में ओल्ड बस स्टैंड से संजौली लौट रही थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीट पर बैठते ही की छेड़छाड़

    शिकायत के मुताबिक बस में यात्रा के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति उसके बगल वाली सीट पर आकर बैठ गया। थोड़ी देर बाद उस व्यक्ति ने अपना बायां हाथ युवती की बाईं टांग पर रख दिया। अचानक हुई इस हरकत से युवती असहज हो गई और उसने तुरंत उस व्यक्ति का हाथ हटा दिया। 

    भीड़ होने के कारण तुरंत विरोध नहीं कर पाई युवती

    बस में भीड़ होने के कारण युवती तुरंत विरोध नहीं कर पाई, लेकिन घर पहुंचने के बाद उसने पूरी घटना अपने परिजनों को बताई और पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपित व्यक्ति की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है।

    जल्द कानूनी कार्रवाई करेगी पुलिस

    पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना को लेकर भारतीय न्याय संहिता की धारा 74 तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आरोपी को जल्द पकड़ कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: हिमाचल: विधायक हंसराज को पॉक्सो एक्ट में मिली अग्रिम जमानत, चंबा न्यायालय में हाई कोर्ट के वकीलों ने दायर की थी याचिका