Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Himachal News: 17 दिन बीते फिर भी नहीं मिली पेंशन, HRTC के रिटायर्ड कर्मचारियों में मायूसी; राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 03:53 PM (IST)

    शिमला में एचआरटीसी पेंशनरों को महीने के 17 दिन बाद भी पेंशन का इंतजार है जिससे उन्हें परेशानी हो रही है। पेंशनर्स कल्याण संगठन के अध्यक्ष कृष्ण चंद चौहान ने बताया कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अप्रैल 2024 के बाद भी पेंशन नहीं मिली है। इस मुद्दे को लेकर संगठन राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेगा क्योंकि सरकार की घोषणाओं के बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है।

    Hero Image
    महीने के 17 दिन बाद भी परिवहन निगम के पेंशनरों को पेंशन का इंतजार

    जागरण संवाददाता, शिमला। Himachal NewsL हिमाचल पथ परिवहन निगम में एचआरटीसी (HRTC Newws) पेंशनरों को महीने के 17 दिन बीत जाने के बाद भी पेंशन का इंतजार है। इससे पहले जहां एचआरटीसी पेंशनरों के महीने के पहले सप्ताह में पेंशन देने की घोषणा की गई थी, तो वहीं अब महीने की 17 तारीख को भी पेंशन नहीं मिल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके कारण पेंशनरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में बुधवार को पथ परिवहन निगम पेंशनर्स कल्याण संगठन जिलों के उपायुक्तों के माध्यम से राज्यपाल को इस मामले में ज्ञापन सौंपेगा।

    पथ परिवहन पैंशनर्स कल्याण संगठन हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष कृष्ण चंद चौहान, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र गौतम, प्रधान देव राज ठाकुर, महासचिव नानक शाण्डिल, अतिरिक्त महासचिव राजेंद्र ठाकुर तथा प्रेस सचिव देवेंद्र चौहान ने कहा कि निगम से सेवानिवृत्त हुए पेंशनर्स लंबे समय से अपनी पेंशन के स्थाई समाधान हेतु एवं सभी प्रकार के लंबित देय वित्तीय लाभ प्राप्त करने के लिए प्रबंधन व सरकार से गुहार लगा रहे हैं।

    कर्मचारियों को नहीं मिली पेंशन

    परंतु अभी तक आश्वासनों के अलावा कुछ भी हासिल नहीं हो रहा है। अप्रैल, 2024 के बाद सेवानिवृत हुए कर्मचारियों को अभी तक पेंशन नहीं लगाई गई।

    कई मर्तबा माननीय मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री (परिवहन मंत्री) तथा निगम प्रबंधन से इसके बारे चर्चा भी की गई है लेकिन हम पेंशनरों, वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं की अनदेखी ही की जा रही है।

    सरकार द्वारा की गई घोषणाओं के बावजूद भी धरातल पर कुछ भी नजर नहीं आ रहा है। जिसके कारण पेंशनरों मैं भारी रोष व्याप्त है व उम्र के इस आखिरी पड़ाव में आंदोलन करने को मजबूर हैं।

    10 जून को हुई थी बैठक

    इसी संदर्भ में पथ परिवहन पेंशनर्स कल्याण संगठन हिमाचल प्रदेश राज्य परिषद की बैठक 10 जून को बिलासपुर में आयोजित की गई थी। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि पेंशनर्स कल्याण संगठन की प्रदेश भर में संचालित सभी 16 इकाइयां राज्यपाल को अपनी समस्याओं के समाधान हेतु ज्ञापन देंगे।