बरसात में शिमला की सड़कों पर जरा संभलकर, शोघी में सीमेंट से लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, HRTC और निजी बसें टकराई
Shimla Road Accident शिमला में बारिश के कारण सड़क हादसे बढ़ रहे हैं। शोघी के पास दो हादसे हुए जिनमें एक सीमेंट से लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया और दू ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, शिमला। Shimla Road Accident, हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में वर्षा के बीच सड़क हादसे भी बढ़ने लगे हैं। जिला में आए दिन वाहनों के गिरने एवं ट्रक पलटने की घटनाएं पेश आ रही हैं। शनिवार को शिमला जिला में 2 अलग अलग हादसे पेश आए। ये दोनों हादसे शोघी के समीप हुए।
राहत की बात यह है कि दोनों सड़क हादसों में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। पहले मामले में शोघी के समीप सोनू बंगला के पास एक सीमेंट से लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ट्रक तारादेवी और शोघी के बीच सोनू बंगला के पास अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरा।
हादसे में चालक सहित एक अन्य सवार व्यक्ति घायल हुआ है जिन्हें उपचार के लिए आईजीएमसी अस्पताल भेजा गया है। ट्रक में तकनीकी खराबी के कारण चालक का नियंत्रण खोने से ट्रक सड़क किनारे की रेलिंग को तोड़ता हुआ नीचे गिर गया।
एचआरटीसी और निजी लग्जरी बस में टक्कर
वहीं दूसरी घटना में एचआरटीसी व निजी लग्जरी बसों के बीच में टक्कर हाे गई। हादसे में किसी यात्री को चोटें नहीं आई हैं। जानकारी के अनुसार एचआरटीसी की बस यात्रियों को लेकर सोलन जा रही थी। इसी बीच सामने से आई निजी लग्जरी बस से टक्कर हो गई। बस में सवार किसी भी यात्री को चोटें नहीं आई हैं।
यह भी पढ़ें- Himachal News: आपदा में छुट्टियों के बीच खोला था कोचिंग सेंटर, जांच रिपोर्ट के बाद DC शिमला ने दिया FIR का आदेश
बरसात में आसान नहीं शिमला में सफर
जिला में लगातार वर्षा के कारण सड़कों पर फिसलन एवं लगातार धुंध से दृष्यता काफी कम हो गई है। दृश्यता कम होने से सड़क हादसों के बढ़नें की संभावनाएं बढ़ गई है। ऐसे में प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।