Shimla News: संतोषीनगर में देसी शराब की 53 बोतल पकड़ीं, गुम्मा में व्यक्ति की गाड़ी से चार पेटी शराब बरामद
Shimla News पुलिस थाना जुब्बल की टीम ने संतोषी नगर में दबिश देकर एक घर से 53 बोतलें देसी शराब की बरामद की हैं। वहीं दूसरी ओर उपमंडल ठियोग के तहत कोटखाई थाना क्षेत्र में पुलिस ने गाड़ी से चार पेटी शराब बरामद की है।

रोहड़ू, जागरण संवाददाता। पुलिस थाना जुब्बल की टीम ने संतोषी नगर में दबिश देकर एक घर से 53 बोतलें देसी शराब की बरामद की हैं। इस आरोप में पुलिस ने सतीश कुमार (35) निवासी संतोषीनगर डाकघर कैना तहसील जुब्बल पर मामला दर्ज किया है।
आरोपित अपने घर में अवैध तरीके से शराब बेच रहा था। एसएचओ स्टाफ के साथ पुराना जुब्बल-संतोषी नगर की ओर गश्त पर थे।
इस दौरान उन्हें सूचना मिली थी कि सतीश कुमार घर में शराब बेच रहा है। इसके बाद पुलिस की टीम ने सतीश कुमार के घर दबिश दी तो 53 बोतल देसी शराब बरामद हुई। डीएसपी रोहडू चमन लाल ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जुब्बल बस स्टैंड में 12 बोतल शराब के साथ पकड़ा व्यक्ति
जुब्बल पुलिस थाना के तहत असम के एक युवक को पुलिस ने शराब के साथ पकड़ा है। युवक सुबह बस स्टैंड जुब्बल में शराब ले जा रहा था। इस आरोप में पुलिस ने उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस का आरोप है कि सुबह साढ़े दस बजे जब एएसआइ जगदीश चंद बस स्टैंड जुब्बल पर गश्त कर रहे थे तो एक व्यक्ति प्लास्टिक बैग लेकर जाता दिखा। उक्त व्यक्ति ने जब पुलिस टीम को देखा तो वह भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने उसे पकड़ा तो 12 बोतल शराब बरामद की गई।
गुम्मा में व्यक्ति की गाड़ी से चार पेटी शराब बरामद
उपमंडल ठियोग के तहत कोटखाई थाना क्षेत्र में पुलिस ने गाड़ी से चार पेटी शराब बरामद की है। वाहन चालक के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार वीरवार देर शाम एसएसओ बलदेव सिंह टीम के साथ गुम्मा की ओर गश्त कर रहे थे। इस दौरान दीपक निवासी कोल्वी की गाड़ी की जांच की तो देसी शराब बरामद की गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।