शिमला में बारिश के बाद खिली राहत की धूप, बढ़ गई पर्यटन कारोबारियों की उम्मीद
शिमला में बारिश के बाद धूप खिलने से लोगों को राहत मिली है। बीते दिनों हुई भारी बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया है जिससे पर्यटकों और स्थानीय लोगों ने आनंद लिया। अब लोग धूप से बचने के लिए छातों का इस्तेमाल कर रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह बारिश की संभावना नहीं है जिससे पर्यटन कारोबारियों को भी उम्मीदें बढ़ी हैं।

जागरण संवाददाता, शिमला। राजधानी शिमला में बीते दो हुई भारी वर्षा के बाद बुधवार को राहत की धूप खिली। धूप खिलने से दिन भर मौसम सुहावना बना रहा है। ऐसे में स्थानीय लोगों एवं सैलानियों ने सुहावने मौसम का लुत्फ उठाया है।
हालांकि वर्षा के बाद अब तेज धूप तेज किरणों से बचने के लिए भी शिमला में छाते की जरूरत पड़ रही है। इससे पहले शिमला में जहां 3 महीने तक वर्षा से बचने के लिए लोगों को छाते की सहारा लेना पड़ रहा था, तो वहीं अब धूप से बचने के लिए भी छाते का सहारा लोग ले रहे है।
वीरवार को शिमला के रिज मैदान मालरोड में धूप की तेज किरणों से बचने के लिए लोग छाते का सहारा लेते हुए दिखे। तेज धूप के कारण हालांकि वातावरण में हल्की उमस थी, लेकिन लोगों ने धूप खिलने से राहत की सांस ली है। वर्षा के कारण शहर में रोजाना लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा था।
भारी वर्षा के कारण शिमला में भूस्खलन एवं पेड़ गिरने की घटनाओं का दौर जारी था। इसके कारण शहर में लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा था। आए दिन लोगों की वाहनों एवं घरोंं को नुकसान होने की घटनाएं पेश आ रही थी।
ऐसे में अब मौसम खुलने से लोगों को काफी राहत मिली है। वहीं मौसम विभाग का अनुमान है कि इस सप्ताह शिमला में अब वर्षा के आसार नहीं है। हालांकि बीच में कभी हल्की बूंदाबादी हो सकती है, लेकिन भारी वर्षा की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में लोगों को काफी हद तक राहत मिलने के आसार है।
मौसम खिलने से शिमला के पर्यटन कारोबारियों की उम्मीदें भी बढ़ गई है। खराब मौसम के कारण पिछले 3 महीनों में शिमला में पर्यटन कारोबार पूरी तरह से चौपट हो गया था। ऐसे में पर्यटन कारोबारियों को उम्मीद है कि मौसम खुलने से अब सैलानी शिमला का रुख करेंगे। इससे शिमला में पर्यटन कारोबारियों को पिछले 3 महीने में हुए नुकसान की काफी हद तक भरपाई होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।