Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिमला में दर्दनाक सड़क हादसा, पिकअप गाड़ी गहरी खाई में गिरने से 5 लोगों की मौत, 2 की हालत गंभीर

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 06:35 PM (IST)

    Shimla Road Accident शिमला के कोटखाई में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक पिकअप गाड़ी के खाई में गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई और 2 घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया एक घायल ने अस्पताल में दम तोड़ा।

    Hero Image
    कोटखाई में पिकअप खाई में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। प्रतीकात्मक फोटो

    जागरण संवाददाता, शिमला। जिला शिमला के कोटखाई उपमंडल में एक पिकअप के खाई में गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में एक कोटखाई का स्थानीय निवासी है और चार लोग नेपाली मूल के हैं। वहीं दो लोग घायल हुए हैं। पिकअप में कुल सात लोग सवार थे। इनमें एक महिला भी शामिल थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह हादसा सुबह साढ़े आठ बजे के करीब पेश आया है। बताया जा रहा है कि रामनगर के समीप धोलो कैंची में पिकअप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस दौरान चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक व्यक्ति ने आइजीएमसी अस्पताल में दम तोड़ दिया।

    इन लोगों की गई हादसे में जान

    पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान 53 वर्षीय जोगेंद्र सिंह पुत्र बालक राम गांव खोला डाकघर कोईनल तहसील कोटखाई जिला शिमला, 45 वर्षीय राजेश विष्ठ पुत्र खीम बहादुर गावं उमा गांवपालिका वार्ड नंबर 4 बसने जुलिया जिला सलयान नेपाल, 39 वर्षीय एकेंद्र शाही पुत्र शौन शाही गावं उमा गांवपालिका वार्ड चार बसने जुलिया जिला सलयान नेपाल, दिलबहादुर गावं उमा गांवपालिका वार्ड नंबर-4 बसने जुलिया जिला सलयान नेपाल और 45 वर्षीय लक्ष्मी आल निवासी गांव उमा गांवपालिका वार्ड नंबर-4 बसने जुलिया जिला सलयान नेपाल के रूप में हुई है।

    लोगों ने तुरंत खाई में उतरकर बाहर निकाले पीड़ित

    जब यह हादसा पेश आया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया और पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही कोटखाई थाना पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और राहत कार्य में जुट गई। घायलों को तुरंत खाई से बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया।

    यह भी पढ़ें- Shimla News: पोती की शादी के लिए खरीदारी करने आए बुजुर्ग की जेब काटी, दुकान पर पैसे देने लगे तो पांव तले खिसकी जमीन

    उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री ने जताया शोक

    इस मामले पर हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने गहरा शोक प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री ने कहा कि वह इस दुख की घड़ी में मृतक के परिवारों के साथ हूं। भगवान दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दें। इसके साथ ही परिवारजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

    यह भी पढ़ें- Himachal: सरकारी कर्मचारी को जारी कर दिया BPL प्रमाणपत्र, फर्जी दस्तावेज से मकान भी ले लिया; अब दोषी अधिकारी की तलाश