Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल के सिरमौर में जमीन पर सो रहे युवक को सांप ने डंसा, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

    Updated: Mon, 25 Aug 2025 07:46 PM (IST)

    सिरमौर जिले के पांवटा साहिब के बातामंडी में सांप काटने से तेजपाल नामक 21 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। रात को सोते समय जहरीले सांप ने कान के पास डंक मारा। हालत बिगड़ने पर उसे मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। परिजनों ने 108 एंबुलेंस सेवा पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

    Hero Image
    सिरमौर में सांप के काटने से युवक की मौत। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नाहन (सिरमौर)। हिमाचल के सिरमौर जिले के पांवटा साहिब उपमंडल के बातामंडी में रहने वाले तेजपाल की सांप के काटने से दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जहरीले सांप ने उनके कान के पास डंक मारा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार रात तकरीबन 2:00 बजे यह दर्दनाक हादसा पेश आया। जब तेजपाल बातामंडी स्थित अपनी बस्ती के टेंट के भीतर नीचे जमीन पर सोया हुआ था। तभी एक जहरीला बड़ा सांप आया और उसने उसके कान के पास डंस लिया।

    साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि उसने खुद अपने हाथ से पकड़ कर उस सांप को अलग किया। रात को किसी तरह सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचे, तब तक हालात काफी बिगड़ चुकी थी।

    मौके पर डॉक्टर द्वारा ट्रीटमेंट देकर कुछ समय बाद मेडिकल कॉलेज नाहन के लिए रेफर कर दिया गया। लेकिन मेडिकल कॉलेज नाहन पहुंचने से पहले ही 21 वर्षीय तेजपाल ने दम तोड़ दिया। वहीं, मृतक तेजपाल के परिजनों ने बताया कि जिस वक्त तेजपाल की तबीयत बिगड़ी उन्होंने 108 को भी फोन मिलाया था, लेकिन फोन नहीं लगा।

    जिसके बाद उन्होंने सिविल अस्पताल में खड़ी एक प्राइवेट एंबुलेंस को हायर किया। जिसमें न तो कोई ईएमटी था और न ही मृतक को ऑक्सीजन लगाई गई जिसके कारण ओर अधिक तेजी से तेजपाल की तबियत बिगड़ी थी और मैडिकल कॉलेज पहुंचते ही उसकी मौत हो गई।