Sirmaur News: दो दिनों की भारी बारिश से साढ़े चार करोड़ का नुकसान, जिले में 44 सड़कें बंद
सिरमौर में भारी बारिश से लोक निर्माण विभाग जल शक्ति विभाग और शिक्षा विभाग को करोड़ों का नुकसान हुआ है। जल शक्ति विभाग की 44 पेयजल और सिंचाई योजनाएं बाधित हैं जिससे विभाग को 2 करोड़ 4 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। लोक निर्माण विभाग की 44 सड़कें भी बंद हैं और विभाग को 2 करोड़ 24 लाख का नुकसान हुआ है।

जागरण संवाददाता, नाहन। सिरमौर में शनिवार तथा रविवार को हुई भारी बारिश के चलते लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, शिक्षा विभाग तथा ग्रामीणों को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। जल शक्ति विभाग की पेयजल तथा सिंचाई की 44 योजनाएं भारी बारिश से बाधित हुई है।
दो दिनों में जल शक्ति विभाग को 2 करोड़ 4 लाख 25 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। भारी बारिश से पांवटा साहिब जल शक्ति मंडल 13 योजनाएं, शिलाई मंडल में तीन, नाहन मंडल में 24 तथा राजगढ़ मंडल में चार पेयजल एवं सिंचाई योजनाएं सोमवार को भी बाधित रही।
वहीं, लोक निर्माण विभाग की 44 सड़के सोमवार को भी बाधित रही। लोक निर्माण विभाग को दो दिनों में 2 करोड़ 24 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। जिला के संगडाह मंडल में 7 सड़के बंद, नाहन मंडल में 11, राजगढ़ में 12, पांवटा साहिब में 6 तथा सराहां मंडल में 8 सड़के सोमवार को भी बंद रही।
सोमवार शाम तक 15 रोड बहाल कर दिए गए, शेष 29 सड़कों को मंगलवार को बहाल किया जाएगा। इसके अतिरिक्त दीपराम निवासी शिल्ला तहसील कमराऊ की गौशाला को 10 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। जयप्रकाश पुत्र ईश्वर दत्त बादली तहसील ददाहु की गौशाला को बारिश से 30 हजार रुपए का नुकसान हुआ है।
भारी बारिश से राजगढ़ उप मंडल के रमेश कुमार की गाय का बछड़ा मरने 5 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं, प्राथमिक शिक्षा तथा उच्च शिक्षा विभाग के तहत आने वाले कई स्कूलों को बारिश से भारी नुकसान पहुंचा है।
नाहन शिक्षा खंड के तहत आने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मलगांव, गवर्नमेंट हाई स्कूल जसवी शिक्षा खंड रोनहाट, गवर्नमेंट हाई स्कूल देवल टिकरी शिक्षा खंड सराहां, गवर्नमेंट हाई स्कूल छौ भोगर एजुकेशन ब्लॉक ददाहु, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैंज शिक्षा खंड संगडाह, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल धरमपुर शिक्षा खंड राजगढ़ के भवनों को बारिश से 28 लाख 93 हजार 617 रुपए का नुकसान पहुंचा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।