चुनावी वर्ष में एक और पंचायत प्रधान पर कार्रवाई, सिरमौर के मिल्लाह की प्रधान बर्खास्त; 6 साल नहीं लड़ पाएंगी चुनाव
Himachal Pradesh Panchayat Election सिरमौर में मिल्लाह पंचायत की प्रधान देबो देवी को 4 लाख 70 हजार रुपये के गबन के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया है। उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने उन्हें कर्तव्यों का पालन न करने का दोषी पाया। देबो देवी को छह साल तक चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित किया गया है।

जागरण संवाददाता, नाहन। Himachal Pradesh Panchayat Election, हिमाचल प्रदेश में इस वर्ष पंचायती राज चुनाव होंगे। चुनावी वर्ष में पंचायतों में कई घोटाले भी सामने आ रहे हैं व प्रधानों पर कार्रवाई भी जा रही है। इस कार्रवाई को कई बार राजनीतिक रंग भी दिया जा रहा है। जिला सिरमौर में आज एक पंचायत प्रधान पर कार्रवाई की गईहै।
जिला सिरमौर की उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने विकास खण्ड शिलाई की ग्राम पंचायत मिल्लाह की प्रधान देबो देवी को बर्खास्त कर दिया है। देबो देवी को अपने कर्तव्यों के निर्वहन में अवचार का दोषी पाये जाने पर ग्राम पंचायत मिल्लाह के प्रधान पद से तत्काल हटाने के आदेश जारी किए हैं।
महिला पंचायत प्रधान पर 4 लाख 70 हजार रुपये के गबन के आरोप लगे थे, जांच में दोषी पाए जाने पर डीसी ने उन्हें पद से हटाने के आदेश जारी किए हैं।
छह वर्ष चुनाव नहीं लड़ पाएंगी
महिला पंचायत प्रधान को छह वर्ष की कालावधि के लिए पंचायत के पदाधिकारी के रूप में निर्वाचित होने के लिए अयोग्य करने के भी आदेश जारी किए हैं।
यह भी पढ़ें- Sanjauli Masjid: वक्फ बोर्ड ने कोर्ट में सुनवाई के दौरान मस्जिद निर्माण से किया इन्कार, मामले से खुद को किया अलग
धनराशि पंचायत निधि खाता में जमा करवाने का आदेश
उपायुक्त ने यह भी आदेश जारी किए है कि वह दुरुपयोग की गई 4 लाख 70 हजार 471 रुपये की धनराशि को तुरंत पंचायत निधि खाते में जमा करवाना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त उनके पास ग्राम पंचायत मिल्लाह़ की नकद राशि या पंचायत अभिलेख या अन्य कोई स्टोर/स्टॉक का सामान हो तो उसे भी प्रधान पद की मोहर के साथ तुरंत सचिव, ग्राम पंचायत मिल्लाह को सौंपना सुनिश्चित करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।