Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: सिरमौर के किसान भाई फटाफट करा लें मक्की और धान की फसलों का बीमा, ये है अंतिम तिथि

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 03:58 PM (IST)

    जिला सिरमौर के किसान अब प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मक्की और धान की फसलों का बीमा 31 जुलाई तक करा सकते हैं। कृषि विभाग के अनुसार किसान बुआई से कटाई तक प्राकृतिक आपदाओं से अपनी फसलें सुरक्षित कर सकते हैं। मक्की और धान दोनों फसलों के लिए बीमित राशि 60 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर है जिसमें किसानों को केवल 2 प्रतिशत प्रीमियम देना होगा।

    Hero Image
    Himachal News: सिरमौर के किसान भाई फटाफट करा लें मक्की और धान की फसलों का बीमा (File Photo)

    जागरण संवाददाता, नाहन। जिला सिरमौर के किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत मक्की और धान की फसलों का बीमा अब 31 जुलाई तक करवा सकते हैं।

    यह जानकारी जिला सिरमौर कृषि विभाग के उपनिदेशक राजकुमार ने देते हुए बताया कि इन फसलों का बीमा करवा कर किसान फसलों की बुआई से लेकर कटाई तक, प्राकृतिक आपदाओं जैसे सूखा, बाढ़, सैलाब, प्राकृतिक आग, भूमि कटाव आदि के जोखिम से फसलों को सुरक्षित कर सकते है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अतिरिक्त फसल कटाई के उपरांत दो सप्ताह तक होने वाले नुकसान तथा स्थानीयकृत आपदाओं से होने वाले नुकसानों की भी भरपाई की जा सकती है।

    60 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर

    उन्होंने बताया कि मक्की और धान दोनो फसलों के लिए बीमित राशि 60 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर है। जिसमें किसानों को बीमित राशि का मात्र 2 प्रतिशत प्रीमियम देना होगा। जबकि शेष प्रीमियम राशि का भुगतान केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।

    उन्होंने बताया कि जिला में कृषि बीमा कम्पनी एआईसी फसलों के बीमे के लिए चयनित की गई है। फसल बीमा से संबन्धित कोई भी जानकारी प्राप्त करनी हो तो नजदीकी कृषि कार्यालय अथवा कृषि बीमा कंपनी एआईसी के प्रतिनिधि से संपर्क कर सकते है।

    इन नंबरों से करें संपर्क

    नाहन खंड के किसान 98166-40065, पच्छाद उपमंडल में 94598-15765, श्रीरेणुकाजी और शिलाई में 86298-08485 तथा पांवटा साहिब में 82192-82290 पर जानकारी ले सकते है।

    comedy show banner
    comedy show banner