5 घंटे बाधित रहा कालाअंब-पांवटा साहिब एनएच-7, सिरमौर में बारिश से भारी नुकसान; आज 70 सड़कें बंद
जिला सिरमौर में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कालाअंब-पांवटा साहिब एनएच-7 पर खजूरना पुल के पास बजरी से लदा एक ट्राला फंसने से 5 घंटे तक जाम लगा रहा। पांवटा साहिब-शिलाई-गुम्मा नेशनल हाईवे पर सतौन के समीप सड़क धंसने से भी परेशानी हुई। नाहन-सराहां-कुमारहट्टी नेशनल हाईवे पर पत्थर गिरने से यातायात बाधित रहा।

जागरण संवाददाता, नाहन। जिला सिरमौर के कालाअंब पांवटा साहिब एनएच-7 पर खजूरना पुल के समीप एक भारी भरकम ट्राला फंस गया। बजरी से लदा यह ओवरलोड ट्राला चढ़ाई ना चढ़ पाने के कारण पीछे लुढ़कते हुए तिरछा होकर हाईवे पर फंस गया, ओर इस ने पूरी सड़क बंद कर दी।
जिसके चलते 5 घंटे से अधिक समय तक हाईवे पूरी तरह से जाम रहा। सुबह 8 बजे से दोपहर एक बजे तक 5 घंटे तक सैकड़ो हजारों वाहन जाम में फंसे रहे।
वहीं, पांवटा साहिब शिलाई गुम्मा नेशनल हाईवे पर सतौन के समीप कच्ची डांग के समीप हाईवे धंसने से वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मिनिस्ट्री आफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे ने कच्ची ढंग में सड़क के ऊपरी तरफ से मिट्टी हटाकर अस्थाई सड़क बनाकर वाहनों की आवाजाही जारी रखी।
वहीं, नाहन सराहां कुमारहट्टी नेशनल हाईवे 907ए पर जगह-जगह छोटे-बड़े पत्थर गिर रहे हैं, जिससे कि वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोक निर्माण विभाग को भारी बारिश से तीन महीनों में 47 करोड़ का नुकसान हो चुका है। रविवार को जिला में 70 सड़कें बारिश व भूस्खलन से बंद रही। पांवटा साहिब उप मंडल की कोटड़ी व्यास में तेज बारिश से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है।
मातर पंचायत के घरों में पानी घुस गया। मातर पंचायत के स्कूल भवन भी पानी से काफी नुकसान पहुंचा है। जिला सिरमौर में शनिवार देर रात से जारी बारिश रविवार दिनभर हल्की व तेज रुक रुक कर जारी रही। जिसके चलते लोक निर्माण विभाग व जल शक्ति विभाग तथा अन्य ग्रामीणों को भारी नुकसान पहुंचा है। वही नाहन शहर के गंदे नाले का पानी एक बार फिर से बिरोजा फैक्ट्री परिसर में पहुंचा।
जिससे कि बिरजा फैक्ट्री में कार्य बाधित हुआ, नुकसान का आकलन सोमवार को होगा। जिला सिरमौर के राजगढ़ उपमंडल के ग्रामीण रतन सिंह पुत्र कंवर सिंह निवासी वोहाम तहसील राजगढ़ के पक्के नुकसान को 15 हजार का नुकसान हुआ है। संदीप पुत्र श्यामलाल निवासी आमवाला की संपत्ति को 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
प्रेमसुख निवासी धार पजेरा तहसील राजगढ़ के पक्के घर को भी 30 हजार का नुकसान हुआ है। फूल सिंह पुत्र सिंह राम टोका नगला के पक्के घर को बारिश से 5 हजार का नुकसान हुआ है। गोपाल सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी भराड़ी के कच्चे मकान को 10 हजार रुपए का नुकसान हुआ है।
मनोज कुमार पुत्र चमन कुमार निवासी आमवाला तहसील नाहन के घर को बारिश से 50 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। प्रदीप सिंह पुत्र चमन कुमार आमवाला के मकान को 50 हजार रुपए का नुकसान हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।