Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sirmaur News: पांवटा हाईवे पर कोलर में ट्रक से टक्कर में स्कूटी सवार पूर्व सैनिक की मौत, ड्यूटी से लौट रहा था शख्स

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 05:13 PM (IST)

    Sirmaur Road Accident सिरमौर के पांवटा साहिब में नेशनल हाईवे-07 पर ट्रक और स्कूटी की टक्कर में एक सेवानिवृत्त फौजी की मौत हो गई। मृतक की पहचान ऋषिपाल के रूप में हुई है जो टाटा मिनरल वाटर कंपनी में सुरक्षा अधिकारी थे। ड्यूटी से लौटते समय कोलर के पास उनकी स्कूटी को ट्रक ने टक्कर मार दी।

    Hero Image
    सिरमौर के कोलर में ट्रक व स्कूटी की टक्कर में पूर्व सैनिक की मौत हो गई। प्रतीकात्मक फोटो

    जागरण संवाददाता, नाहन। Sirmaur Road Accident, जिला सिरमौर के पांवटा साहिब कालाअंब नेशनल हाईवे-07 पर रात को ट्रक और स्कूटी की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस थाना माजरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार अंतर्गत नेशनल हाईवे 07 पर एक सड़क हादसे में रिटायर्ड फौजी की मौत हो गई। हादसा गत बुधवार रात पेश आया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां कोलर क्षेत्र में ट्रक और स्कूटी की जबरदस्त टक्कर हो गई। मृतक की पहचान 48 वर्षीय ऋषिपाल निवासी गांव जोगीबन, डाकघर शंभूवाला तहसील नाहन के रूप में हुई है, जो सेना की 7 जैक राइफल से सेवानिवृत्त होकर टाटा मिनरल वाटर कंपनी में सुरक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत थे।

    ड्यूटी से लौटते वक्त हुआ रात को हादसा

    माजरा पुलिस के अनुसार ऋषिपाल बुधवार रात ड्यूटी समाप्त कर अपनी स्कूटी नम्बर एचपी 71ए-1397 से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह कोलर के पास पहुंचे, तो वहां एचआर 65ए 7637 नंबर के ट्रक से स्कूटी की जोरदार टक्कर हो गई।

    यह भी पढ़ें- Himachal: एटीएम कार्ड न चलने पर पूर्व सैनिक ने मांगी मदद, शातिर ने लगा दी 75000 रुपये की चपत, आप जरूर बरतें ये सावधानी

    सिर में आई थी गंभीर चोटें

    हादसे में स्कूटी चालक ऋषिपाल के सिर पर गंभीर चोटें आई, जिन्हें ईलाज के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: शिमला में मस्जिद के पास डंगा गिरने पर दो समुदाय के लोगों में विवाद, युवक ने महिला काे दिया धक्का, VIDEO

    पुलिस ने ट्रक चालक किया गिरफ्तार

    पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि ट्रक चालक के विरुद्ध पुलिस थाना माजरा में केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपित चालक को गिरफ्तार कर मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: पंचायत प्रधान ने निजी भूमि पर किया अवैध खनन, चंबा प्रशासन ने नहीं की सुनवाई; अब NGT ने बरती सख्ती

    यह भी पढ़ें- Himachal News: जंगल में पार्टी करने गए थे तीन दोस्त, शौच करने गए युवक को शिकार समझ चला दी गोली, गंभीर हालत में PGI रेफर