Himachal News: सनौरा-नेरीपुल सड़क को लेकर सुधार की सुधार की मांग, विक्रमादित्य सिंह को सौंपा ज्ञापन
जिला सिरमौर के राजगढ़ उपमंडल की सनौरा नेरीपुल छैला सड़क की खराब हालत पर पझोता रासुमांदर के प्रतिनिधिमंडल ने लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह को ज्ञापन दिया। शिमला के सांसद सुरेश कश्यप से भी मिले। प्रतिनिधिमंडल ने सड़क की हालत सुधारने और चौड़ा करने का आग्रह किया क्योंकि सेब सीजन में यातायात बढ़ने से हादसे हो रहे हैं। मंत्री ने सड़क सुधारने का आश्वासन दिया।

जागरण संवाददाता, नाहन। जिला सिरमौर के राजगढ़ उपमंडल के तहत आने वाली सनौरा नेरीपुल छैला सड़क की खस्ताहालत को लेकर पझोता रासुमांदर के प्रतिनिधिमंडल ने लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह को ज्ञापन सौंपा। साथ ही इस सड़क की खस्ताहालत को लेकर शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप से भी नाहन में मिला।
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह तथा सांसद सुमित कश्यप से प्रतिनिधि मंडल ने देवठी मझगांव वार्ड से जिला परिषद सदस्य विनय भगनाल के नेतृत्व में अपनी समस्या को मंत्री के समक्ष रखा। इस मुलाकात का मुख्य उद्देश्य सनौरा से नेरीपुल सड़क मार्ग की लगातार बिगड़ती और लचर दशा रहा।
प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री को बताया कि इन दिनों इस सड़क की हालत बहुत ही दयनीय हो गई है। सेब सीजन के चलते सड़क वाहनों की आवाजाही लगातार बढ़ रही है। जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं और कई युवा साथी काल का ग्रास बन रहे हैं।
मनीष भगनाल और निहाल रपटा ने बताया कि लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पूर्ण विश्वास दिया कि वह इस सड़क मार्ग को चौड़ा करने के लिए सरकार प्रयासरत हैं।
वहीं शिमला संसदीय क्षेत्र से सांसद सुरेश कश्यप ने भी इस पर सहमति जताई। इस दौरान लोक निर्माण मंत्री ने धामला से मानवा और नेरीपुल से पुलवाहल सड़क मार्ग की दशा सुधारने के लिए भी अधिकारियों को आदेश दिए और कहा कि इस सड़क मार्ग पर जहां कहीं भी खराब स्थिति है उसे सुधारा जाए।
इस मौके पर सिद्धार्थ राणा, रूपेंद्र चौहान, वीरेंद्र जालटा, निशु पुंडीर, महेंद्र हाबी, रिंकू ठाकुर, बंटी भगनाल, दिलीप जस्टा, रोहित मेहता व रमेश ठाकुर उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।