Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हिमाचल: परवाणू टोल बैरियर पर कार में लगी आग, तीन बूथ भी जले, अचानक चिंगारी निकलते ही बड़ा हादसा

    By Neha Sharma Edited By: Rajesh Sharma
    Updated: Sun, 19 Oct 2025 06:33 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश के परवाणू टोल बैरियर पर एक चलती कार में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेज़ी से फैली कि तीन टोल बूथ भी जल गए। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। अधिकारी नुकसान का आकलन कर रहे हैं।

    Hero Image

    परवाणू में टोल बैरियर पर कार में लगी आग। जागरण

    संवाद सहयोगी, परवाणू (सोलन)। हिमाचल प्रदेश के प्रवेशद्वार पर छोटी दीवाली की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। चंडीगढ़ शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार सुबह लगभग सवा पांच बजे कार और परवाणू टोल बैरियर के तीन बूथ राख हो गए। छोटी दीवाली सुबह ही इस हादसे से लोग सहम गए। कई लोग सुबह अन्य राज्यों से घर वापसी कर रहे थे, इस दौरान टोल बैरियर पर काफी देर रुकना पड़ा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टोल पर रुकते ही कार ने पकड़ ली आग

    सुबह एक कार जब टोल पर पहुंची तो उसमें आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कार के साथ टोल प्लाजा के तीन बूथ भी राख हो गए। इस दौरान कुछ देर के लिए शिमला की ओर जाने वाला ट्रैफिक भी टोल पर रोकना पड़ा।

    चंडीगढ़ से शिमला की ओर जा रहे थे कार सवार

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह कार चंडीगढ़ से शिमला की ओर जा रही थी। कार जैसे ही टोल कटाने के लिए रुकी तो उसमें से धुआं उठा और कुछ ही पल में आग की लपटें उठने लगीं। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।


    यह भी पढ़ें: हिमाचल: दीवाली पर पंजाब से लाई जा रही 200 KG मिलावटी मिठाई पकड़ी, प्रशासन ने हाईवे पर फेंकवाई; बसों की भी चेकिंग 

    परवाणू अग्निशमन विभाग के फायर अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में लगभग सात लाख रुपये का नुकसान आंका गया है। 

    टोल को 17 से 18 लाख का नुकसान

    टोल मालिक ने बताया कि तीनों बूथ जलने से लगभग 17 से 18 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। आग पर काबू पा लिया गया है। 


    यह भी पढ़ें: शिमला में दीवाली पर अवैध शराब का कारोबार, पुलिस ने 243 बॉक्स सहित तीन लोग पकड़े

    यह भी पढ़ें: Shimla News: ठियोग में रात 12 बजे महिला के कमरे का दरवाजा तोड़ने लगा युवक, पड़ोसियों ने बचाई इज्जत