Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सावधान! 50 के अधेड़ में ही नहीं 10 साल के बच्चों में भी फैटी लिवर के लक्षण, इन दो वजह से बढ़ रहे मामले, हाे सकते हैं घातक परिणाम

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 11:33 AM (IST)

    Fatty Liver Symptoms In Children सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की स्क्रीनिंग में 10 वर्ष के बच्चों में भी फैटी लिवर के लक्षण मिले हैं। चिकित्सकों के अनुसार जंक फूड का अधिक सेवन और शारीरिक गतिविधियों की कमी इसका मुख्य कारण है। पहले यह बीमारी 40-50 वर्ष की उम्र के लोगों में देखी जाती थी।

    Hero Image
    10 साल तक के बच्चों में फैटी लिवर के लक्षण दिख रहे हैं। प्रतीकात्मक फोटो

    नेहा शर्मा, सोलन। Fatty Liver Symptoms In Children, जंक फूड व गलत खानपान हमारे स्वास्थ्य पर गहरा असर कर रहा है। अब 10 साल तक के बच्चों में भी फैटी लिवर के लक्षण दिख रहे हैं। हिमाचल प्रदेश के क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में 10 साल तक के बच्चों में फैटी लिवर के लक्षण दिखे हैं। हाल ही में स्वास्थ्य विभाग की स्क्रीनिंग रिपोर्ट में इसका पता चला है। पहले यह केवल 40 से 50 वर्ष की उम्र में ही लोगों में देखने को मिलता था, लेकिन अब यह बीमारी बच्चों को भी चपेट में ले रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये हैं वजह

    चिकित्सकों का मानना है कि जंक फूड का बढ़ता सेवन और बच्चों में शारीरिक गतिविधियां कम होना इसका मुख्य कारण है। सोलन अस्पताल में पहले एक सप्ताह में फैटी लिवर के 20 मामले सामने आते थे, लेकिन अब यह संख्या बढ़कर 35 तक पहुंच गई है।

    स्क्रीनिंग अभियान में चला पता

    मामलों में अचानक हुई वृद्धि के कारणों का पता लगाने के लिए अस्पताल में वर्ष 2024-25 में छह महीने तक स्क्रीनिंग अभियान चलाया गया। जांच में पता चला कि अस्पताल में पेट दर्द की समस्या लेकर पहुंच रहे अधिकतर लोगों में फैटी लिवर की समस्या है। इनमें 10 साल के बच्चों में भी ऐसे लक्षण देखे जा रहे हैं।

    पित्ताशय में पथरी का भी बन रहा कारण 

    फैटी लिवर पित्ताशय में पथरी का भी बड़ा कारण बन रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी है। चिकित्सकों ने अभिभावकों से बच्चों के खानपान में बदलाव लाने, घर का बना पौष्टिक खाना देने और बच्चों की शारीरिक गतिविधियां बढ़ाने की अपील की है

    इस तरह की गई स्क्रीनिंग

    पेट दर्द की शिकायत लेकर पहुंचे 75 बच्चों की जांच तो इनमें से 25 या 30 बच्चे हर माह ऐसे पाए गए जो फैटी लिवर से पीड़ित थे। 40 वर्ष के लोगों की भी जांच की गई। इसके बाद बच्चों और बड़ों के एक्सरे और अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट को मिलाया तो पता चला कि 10 साल से कम आयु के बच्चों में भी फैटी लिवर इस प्रकार का है, जैसे बड़ों में है। हर माह 75 बच्चों का चयन किया और छह माह तक जांच प्रक्रिया चलती रही। इसकी रिपोर्ट तैयार की गई, जिसमें यह सामने आया कि अब 10 साल से कम आयु के बच्चे भी फैटी लिवर की चपेट में आ रहे हैं।

    यह होता है फैटी लिवर  

    फैटी लिवर ऐसी स्थिति है, जिसमें लिवर में बहुत अधिक वसा जमा हो जाती है। यह तब होता है जब लिवर में वसा की मात्रा पांच प्रतिशत से अधिक हो जाती है। शुरुआती चरण में आमतौर पर कोई लक्षण नहीं होते हैं, लेकिन समय के साथ कुछ लोगों में थकान, पेट दर्द, वजन कम होना और भूख न लगना जैसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं। गंभीर मामलों में फैटी लिवर सिरोसिस और लिवर फेलियर का कारण भी बन सकता है

    'स्क्रीनिंग रिपोर्ट में 10 साल के बच्चों में भी फैटी लिवर के लक्षण दिखे हैं। यदि समय रहते खानपान और दिनचर्या में बदलाव नहीं किया तो आने वाले समय में फैटी लीवर बच्चों में भी गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकता है।'

    - डा. अंकित शर्मा, सर्जन विशेषज्ञ, क्षेत्रीय अस्पताल।