Himachal News: हिमकेयर योजना को लेकर सरकार का बड़ा एलान, अस्पताल के मुखिया बना सकेंगे 100 कार्ड
सोलन से खबर है कि हिमकेयर योजना में सरकार ने बड़ी राहत दी है। अब अस्पताल प्रमुख हर साल सौ हिमकेयर कार्ड बना सकते हैं जो शून्य प्रीमियम श्रेणी के लिए हैं। पहले ये कार्ड सिर्फ साल के चार महीनों में बनते थे जिससे लोगों को दिक्कत होती थी। सरकार ने बीपीएल मनरेगा श्रमिकों और अनाथ बच्चों को इस श्रेणी में शामिल किया है।

नेहा शर्मा, सोलन। प्रदेश में हिम केयर योजना में सरकार ने बड़ी राहत दी है। अब प्रदेश के अस्पतालों व मेडिकल कॉलेज के मुखिया प्रति वर्ष सौ हिमकेयर कार्ड बनाने के लिए अनुमति दे सकते है। यह कार्ड निर्धारित चार माह के अलावा अन्य दिनों में भी बनाए जा सकते हैं।
हालांकि यह सुविधा शून्य प्रीमियम श्रेणी के तहत आने वालों के लिए ही तैयार की गई है। इसकी विभाग ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। इससे पहले किसी भी श्रेणी में हिमकेयर कार्ड निर्धारित चार माह के अलावा नहीं बनाए जा सकते थे, लेकिन अब शून्य प्रीमियम श्रेणी को कुछ हद तक लाभ प्राप्त होगा।
प्रदेश में सरकार ने 24 जून को अधिसूचना जारी की थी कि हिमकेयर कार्ड साल में मार्च, जून, सितम्बर और दिसंबर माह में ही बन सकेंगे।
हालांकि, इससे सभी लोगों को मुश्किलें खड़ी हो गई थी और लोग हिमकेयर कार्ड नहीं बनवा पा रहे थे। अधिकतर परेशानी शून्य प्रीमियम श्रेणी वालों को आ रही थी।
इस पर सरकार ने मंथन किया और शून्य प्रीमियम श्रेणी, जिसमें बीपीएल और रजिस्टर्ड स्ट्रीट वेंडर्स, जो आयुष्मान भारत स्कीम में नहीं होते है, मनरेगा वर्कर, जिन्होंने 50 दिन से ज्यादा मनरेगा में कार्य किया हो, अनाथालय में रहने वाले बच्चों को इसमें शामिल किया है।
यदि इन श्रेणियों में किसी ने कार्ड नहीं बनाया है, तो उनको निर्धारित चार माह का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। बाकायदा इसके लिए लॉगिन भी बनाए गए है, जिनसे चिकित्सा अधीक्षक कार्ड बनाने की अनुमति दे सकते है।
क्या है हिमकेयर योजना?
हिमकेयर योजना, हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई एक स्वास्थ्य बीमा योजना है, जो राज्य के निवासियों को सरकारी अस्पतालों में 5,00,000 रुपये तक का कैशलेस उपचार प्रदान करती है। इससे पहले निजी अस्पताल भी सूची में शामिल थे लेकिन किन्हीं कारणों से इन्हें हटा दिया गया था।योजना में गंभीर बीमारियों जैसे कैंसर, पक्षाघात, हृदय रोग आदि का उपचार भी शामिल है।
सरकार की ओर से शून्य प्रीमियम श्रेणी के लोगों को कार्ड बनाने के लिए राहत प्रदान की गई है। अब यह लोग चिकित्सा अधीक्षक के पास से अनुमति प्राप्त कर कार्ड बनवा सकते है। चिकित्सा अधीक्षक निर्धारित माह के अलावा साल में सौ ही कार्डों के बनाने की अनुमति दे सकते है।
- रविंदर, को ऑर्डिनेटर, हिमकेयर योजना।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।