Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Politics: नगर निगम सोलन की हॉट सीट पर भाजपा या कांग्रेस? कौन मारेगा बाजी, आज होगा फैसला

    By manmohan vashishtEdited By: Prince Sharma
    Updated: Mon, 04 Dec 2023 06:30 AM (IST)

    Himachal Politics सोलन में भाजपा (BJP) को भी महापौर व उपमहापौर के लिए सेंधमारी की उम्मीद दिखती नजर आ रही है। दोनों ही पार्टियां अपने-अपने समर्थन में हवा बनाने के लिए दिन-रात एक किए हुए है। अब सबकी नजर सोमवार को होने वाली बैठक पर रहेगी। पिछले कई दिनों से लंच व डिनर डिप्लोमेसी का सिलसिला लगातार चला हुआ है।

    Hero Image
    हिमाचल में दोनों धड़ों को एक दूसरे के साथ करने के लिए कई दिनों से कोशिशें की जा रही है

    मनमोहन वशिष्ठ, सोलन। नगर नगम सोलन की दोनों हॉट सीटों महापौर व उपमहापौर के लिए फैंसला आज होगा। दोनों सीटों पर कब्जा जमाने के लिए भाजपा व कांग्रेस में सियासी जंग जारी है। शह मात के इस खेल में कौन सा दल बाजी मारेगा, इसका पता सोमवार को रखी बैठक में चल जाएगा।हालांकि बैठक में कोरम पूरा न होने की स्थिति में मंगलवार को निर्णय होगा। नगर निगम सोलन में कांग्रेस के पास सपष्ट बहुमत है, लेकिन दो धड़ों में बंटे कांग्रेस के पार्षद एक-दूसरे धड़े को सरदारी देने के मूड़ में नहीं है। यही कारण है कि भाजपा को भी महापौर व उपमहापौर के लिए सेंधमारी की उम्मीद दिखती नजर आ रही है। दोनों ही पार्टियां अपने-अपने समर्थन में हवा बनाने के लिए दिन-रात एक किए हुए है। अब सबकी नजर सोमवार को होने वाली बैठक पर रहेगी। पिछले कई दिनों से लंच व डिनर डिप्लोमेसी का सिलसिला लगातार चला हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा व कांग्रेस पार्षदों में ये है स्थिति

    नगर निगम के 17 वार्डों में से सात भाजपा समर्थित पार्षद है जबकि एक निर्दलीय भी भाजपा का ही नेता रहा है। वहीं नौ पार्षद कांग्रेस के है जबकि एक विधायक के मत के साथ उनका आंकड़ा 10 होता है। लेकिन कांग्रेस के पार्षद दो धड़ों में बंटे है। पूर्व महापौर पूनम ग्रोवर, पूर्व उपमहापौर राजीव कौड़ा, पार्षद अभय शर्मा, संतोष ठाकुर व उषा शर्मा आदि पांच पार्षद एक धड़े में है जबकि दूसरे धड़े में पार्षद सरदार सिंह ठाकुर, संगीता ठाकुर, इशा पराशर सूद व पूजा तनवर एक धड़े में है।

    दोनों धड़ों को एक दूसरे के साथ करने के लिए कई दिनों से कोशिशें की जा रही है। लेकिन पूर्व महापौर व उपमहापौर का धड़ा दूसरे धड़े द्वारा भाजपा पार्षदों के साथ मिलकर लाए गए अविश्वास प्रस्ताव से खफा है। इसलिए दोनों धड़ों में एक-दूसरे पर सहमति नहीं बन रही है। कमोबेश यही स्थिति भाजपा की भी है। यहां भी किसी नाम पर अभी तक सपष्टता नहीं दिख रही है। भाजपा यदि निर्दलीय को भी अपने पाले में मिला लेती है, तो भी आंकड़ा आठ ही होता है, ऐसे में एक पार्षद के लिए सेंधमारी जरूरी होगी।

    कोरम पूरा न होने पर आज होगी बैठक 

    नगर निगम में सोमवार को दोनों पदों के लिए बैठक निगम कार्यालय में होगी। इसमें कोरम के लिए 17 में से 12 पार्षदों का पहुंचना जरूरी है। यदि बैठक से कांग्रेस या भाजपा दूरी बनाती है, तो उस स्थिति में कोरम अधूरा रहेगा। तो फिर उस सूरत में मंगलवार को फिर से बैठक आयोजित होगी, जिसमें दोनों पदों का चुनाव हो जाएगा।