Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बद्दी के एक ही उद्योग की 16 दवाओं के सैंपल फेल, इंजेक्शन में मिले मिट्टी के कण, देशभर की 188 दवाएं मानकों पर नहीं उतरी खरी

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 12:18 PM (IST)

    Himachal Medicine Sample Fail हिमाचल प्रदेश के बद्दी में मार्टिन एंड ब्राउन बायो साइंसेज उद्योग की 16 दवाओं के सैंपल गुणवत्ताहीन पाए गए। इन दवाओं में कैल्शियम और विटामिन डी3 शामिल हैं जिनमें गलत विवरण और धूल-मिट्टी के कण मिले। गोवा और महाराष्ट्र के उद्योगों के सैंपल भी फेल हुए हैं।

    Hero Image
    बद्दी स्थित फार्मा उद्योग व दवाओं का प्रतीकात्मक फोटो।

    सुनील शर्मा, बीबीएन (सोलन)। Himachal Medicine Sample Fail, केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) हर माह ड्रग अलर्ट जारी करता है। जून के ड्रग अलर्ट में कुछ ऐसे उद्योग उजागर हुए हैं, जिनके बड़ी संख्या में दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं। इनमें सर्वाधिक 16 सैंपल हिमाचल के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के मलकूमाजरा स्थित मार्टिन एंड ब्राउन बायो साइंसेज उद्योग में बनी दवाओं के हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोवा के पुनिष्का इंजेक्टबेल उद्योग के छह और महाराष्ट्र के फैक्स पोलिमर प्राइवेट लिमिटेड उद्योग के छह सैंपल फेल मिले हैं। अन्य कई उद्योगों के भी एक से अधिक सैंपल फेल पाए गए हैं। जून में 188 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं।

    कैल्शियम की कमी व पोषण के लिए उपयोग होती है दवा

    बद्दी के मार्टिन एंड ब्राउन बायो साइंसेज उद्योग में निर्मित कैल्शियम की कमी व पोषण के लिए उपयोग होने वाली कैल्शियम एंड विटामिन डी3 के अलग-अलग 13 बैच नंबर की दवा बैच नंबर एमटी-25डी59, 56, 81, 82, 71, 74, 72, 58, 63, 62, 55, 57, 60 सभी की मार्च 2027 तक एक्सपायरी डेट दर्शाई गई है। लेकिन ये सभी दवाएं डिस्क्रिप्शन में गलत पाई गई हैं। ये सैंपल स्टेट ड्रग लैबोरेट्री पंजाब द्वारा लिए गए थे।

    इंजेक्शन में मिले धूल व मिट्टी के कण

    इसी उद्योग की दवा कैल्शियम ग्लूकोनेट इंजेक्शन जिसे कैल्शियम की कमी दूर करने के लिए उपयोग किया जाता है, का बैच नंबर एमवी24बी36 व जनवरी 2026 तक एक्सपायरी डेट का सैंपल फेल मिला है। इसमें धूल, मिट्टी के कण मिले और डिस्क्रिप्शन में भी कमी पाई गई। इसी उद्योग की दवा राबेप्राजोल सोडियम इंजेक्शन जो सीने में जलन व अल्सर में उपयोग की जाती है, के दो सैंपल बैच नंबर एमडी23एच23 और 12 व जुलाई 2025 तक एक्सपायरी डेट शामिल हैं।

    कोलेस्टीरामिन बीपी के तीन सैंपल फेल

    महाराष्ट्र के फैक्स पोलिमर प्राइवेट लिमिटेड उद्योग में निर्मित उच्च कोलेस्ट्राल के उपचार के लिए उपयोग होने वाली कोलेस्टीरामिन बीपी के तीन सैंपल बैच नंबर एसबी43/001एम/24, एसबी45 व एसबी 48 फेल पाए गए हैं। इसी उद्योग की सोडियम पालीस्टीरिन सल्फोनेट दवा के तीन सैंपल बैच नंबर एससी42/048एम/24 व एसी25 और एससी27 भी फेल मिले हैं। 

    गोवा की कंपनी के सैंपल भी कसौटी पर खरे नहीं उतरे

    गोवा के पुनिष्का इंजेक्टेबल प्राइवेट लिमिटेड उद्योग में निर्मित शरीर में नमक और इलेक्ट्रोलाइट लेवल की कमी को दूर करने वाली दवा सोडियम क्लोराइड इंजेक्शन 0.9% w/v(NS) दवा का बैच नंबर टी1204ए002 व टी1404बी024 अगस्त 27 तक वैलिड पाया गया है। यूबी404बी021 जनवरी 2028 तक वैलिड पाया है। इसके अलावा बैच नंबर टीएल504ई006 अक्टूबर 2027 तक एक्सपायरी डेट था। यूए404बी021 दिसंबर 2027 और टीएल104ए060 अक्टूबर 2027 तक वैलिड था। इनमें कुछ कमियां पाई गई हैं।

    यह भी पढ़ें- Himachal Pradesh: सड़क हादसे में घायल की जान बचाने वाले को 25 हजार रुपये देगी सरकार, पीड़ित के लिए मुआवजा भी किया तय

    'जून के ड्रग अलर्ट में हिमाचल के अधिकतर सैंपल कैल्शियम व विटामिन के ही शामिल हैं। उपरोक्त उद्योगों में निर्मित दवाओं में कुछ कमियां पाई हैं, जिनमें डिस्क्रिप्शन व लेवल की कमी दर्ज की गई है। इससे अधिक खतरा नहीं है। जिन भी उद्योगों के ये सैंपल हैं, सभी को नोटिस जारी किए जाएंगे। हिमाचल की करीब 58 दवाओं के सैंपल फेल मिले हैं, जिनमें से 80 प्रतिशत में मामूली कमियां मिली हैं, जिन्हें सुधारा जाएगा।' 

    - मनीष कपूर, दवा नियंत्रक हिमाचल प्रदेश।

    यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut का आपदा में एक और विवादित बयान, मंडी की त्रासदी को भूकंप बता गईं सांसद, लोगों ने किया खूब ट्रोल