Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हौसले को सलाम... बीमार गाय को पीठ पर उठाकर ग्रामीणों ने तय किया पहाड़ी रास्ता, बारिश में भी नहीं रुके कदम

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 10:51 AM (IST)

    ज़िला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के कुराई गाँव में दया राम और लाल सिंह नामक दो ग्रामीणों ने दीपराम शर्मा की बीमार गाय को पीठ पर लादकर 400 मीटर तक टूटे रास्तों से पार कराया। भारी बारिश के कारण सड़कें बाधित थीं और पशु अस्पताल 3 किलोमीटर दूर था। ग्रामीणों के साहस और गौ सेवा की हर तरफ प्रशंसा हो रही है।

    Hero Image
    शिलाई के कुराई गांव के ग्रामीणों ने बीमार गाय को करीब 400 मीटर पीठ पर उठाकर पार करवाया टूटा रास्ता

    जागरण संवाददाता, नाहन। जिला सिरमौर का गिरिपार क्षेत्र अक्सर अपने पारंपरिक रीति रिवाज और हाटी समुदाय की पुरानी परंपराओं को जीवित रखने के लिए अक्सर चर्चा में रहता है।

    पिछले एक सप्ताह से जिला सिरमौर सहित शिलाई विधानसभा में हो रही भारी बारिश के चलते कई ग्रामीण सड़कों के संपर्क मुख्य सड़कों से टूट गए है। शिलाई विधानसभा क्षेत्र की क्यारी गुडाहां पंचायत के कुराई गांव का एक वीडियो इन दोनों फिर से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह वीडियो एक सप्ताह पुराना है। इस वीडियो में कुराई गांव के दो ग्रामीण दया राम और लाल सिंह अपनी पीठ पर दीपराम शर्मा की डेढ़ से दो क्विंटल वजन की बीमार गाय को रासियों में बांध कर चढ़ाई वाले रास्ते पर उठाकर टूटे हुए दो अलग अलग हिस्सों से करीब 300 से 400 मीटर रास्ते को पार करवाया। बता दें कि कुराई गांव से पशु अस्पताल करीब 3 किलोमीटर दूर गुडाहां में है।

    बीमार गाय सीधे रस्ते पैदल भी चली

    बीमार गाय सीधे रस्ते से पैदल भी चली। गौ सेवा का ऐसा उदाहरण पहले शायद ही कहीं देखा गया हो। दोनों ग्रामीणों ने बेहद खराब टूटे हुए पहाड़ी रास्ते पर गाय को पीठ पर बांधकर अस्पताल पहुंचाया और गाय की जान बचाई। गाय को उठाकर टूटा हिस्सा पार कराकर अस्पताल पहुंचाने के अलावा ग्रामीणों के पास और कोई विकल्प नहीं था

    बेहद खराब पहाड़ी रास्ते पर जरा सा पैर फिसलने या संतुलन बिगड़ने का परिणाम जानलेवा दुर्घटना हो सकती थी। मगर ग्रामीणों ने संतुलन और साहस का परिचय देते हुए मजबूत कदमों से चलते हुए गाय को रास्ते का टूटा हुआ हिस्सा पार कराया और पशु अस्पताल क्यारी गुडाहां पहुंचाया।

    जहां पशु चिकित्सा में गाय का उपचार किया एक दिन उसे पशु अस्पताल में रखा तथा उसके बाद गए ठीक होने के बाद उसे दीपराम अपने घर वापस ले गया।

    400 मीटर का रास्ता किया तय

    गाय की जान बचाने के लिए ग्रामीणों के इस अनूठे प्रयास की हर तरफ चर्चा हो रही है। हर कोई ग्रामीणों के गौ सेवा, साहस और क्षमता की प्रशंसा कर रहा है। उधर क्यारी गुडाहां पंचायत की प्रधान स्नेह लता ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि दीपराम शर्मा की बीमार गाय को दया राम और लाल सिंह ने करीब 400 मीटर पीठ पर उठाकर टूटा हुआ रास्ता पर करवाया तथा गाय की जान बचाई।