सोलन के भूपेंद्रा होटल में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, तभी पुलिस ने मारी रेड; आपत्तिजनक स्थिति में मिलीं 7 युवतियां
नालागढ़ के सैनीमाजरा में भूपेंद्रा होटल में देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर सात युवतियों को बचाया है और एक कर्मचारी को हिरासत में लिया है। होटल मालिक फरार है जिसकी तलाश जारी है। शुरुआती जांच में गोपाल गफ़ूर समेत कुछ लोगों के नाम सामने आए हैं जो इस रैकेट को चलाने में शामिल बताए जा रहे हैं।

जागरण संवाददाता, नालागढ़। नालागढ़ उपमंडल के सैनीमाजरा स्थित भूपेंद्रा होटल में चल रहे देह व्यापार के धंधे का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। थाना प्रभारी राकेश रॉय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दबिश दी और मौके से सात युवतियों को रेस्क्यू किया गया है।
इस कार्रवाई के दौरान होटल में कार्यरत एक कर्मचारी को हिरासत में लिया गया है, जबकि होटल संचालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि इस अवैध रैकेट के तार कई अन्य लोगों से जुड़े होने की आशंका है। शुरुआती जांच में गोपाल गफ़ूर व एक अन्य व्यक्ति के नाम सामने आए हैं, जिन पर इस देह व्यापार को संचालित करने का संदेह है।
पुलिस ने इन आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं और संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। डीएसपी नालागढ़ भीष्म ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि यह एक संगठित अपराध हो सकता है।
पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है, ताकि इस पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जा सके। पुलिस की इस कार्रवाई को गुप्त रूप से भेजे गए एक नकली ग्राहक की मदद से अंजाम दिया गया, जिसके बाद पूरा रैकेट बेनकाब हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
डीएसपी नालागढ़ भीष्म ठाकुर ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि इस गोरखधंधे में शामिल सभी लोगों को कानून के कटघरे में लाया जाए। यह कार्रवाई महिलाओं की तस्करी और शोषण के खिलाफ हमारी जीरो टॉलरेंस नीति का हिस्सा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।