ऊना में युवक ने की आत्महत्या, प्रतियोगी परीक्षा में पास न होने से तनाव में था; चंडीगढ़ में रहकर कर रहा था तैयारी
हिमाचल के ऊना जिले के अंब कस्बे में एक 19 वर्षीय युवक ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर ली। युवक प्रतियोगी परीक्षा में सफलता न मिलने के कारण परेशान था। शनिवार शाम को उसने घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय वह घर पर अकेला था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संवाद सहयोगी, अंब। हिमाचल के ऊना जिले के कस्बा अंब से सटे एक गांव में 19 वर्षीय युवक ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर ली। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार युवक प्रतियोगी परीक्षा में सफलता न मिलने के कारण परेशान था।
शनिवार शाम को युवक ने घर के एक कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय वह घर पर अकेला था, जबकि उसके स्वजन काम से बाहर गए हुए थे।
जब वे लौटे तो उन्होंने युवक को लटका हुआ पाया और तुरंत उसे सिविल अस्पताल अंब पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि उक्त युवक ने गत वर्ष 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की थी और चंडीगढ़ में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। डीएसपी अंब डॉ. वसुधा सूद ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।