Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: ऊना में अवैध कब्जों पर प्रशासन का शिकंजा, 15 सितंबर तक कार्रवाई की चेतावनी

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 04:27 PM (IST)

    बंगाणा में अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्त हो गया है। एसडीएम सोनू गोयल ने 15 सितंबर के बाद कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। हाईकोर्ट के आदेशानुसार बाजार में निशानदेही के बाद बुलडोजर से अवैध निर्माण हटाए जाएंगे। प्रशासन ने कब्जाधारियों से स्वेच्छा से कब्जा हटाने की अपील की है ताकि नुकसान से बचा जा सके। स्थानीय लोगों ने इस निर्णय का स्वागत किया है।

    Hero Image
    बंगाणा बाजार से हटेंगे अवैध कब्जे, 15 सितंबर के बाद चलेगा बुलडोजर

    संवाद सहयोगी, बंगाणा। कुटलैहड़ विस क्षेत्र के बंगाणा बाजार में अवैध कब्जाधारियों के लिए प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है। एसडीएम बंगाणा सोनू गोयल ने स्पष्ट किया है कि 15 सितंबर के बाद अवैध कब्जों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट के आदेशों के अनुपालन में यह कदम उठाया जा रहा है। सबसे पहले पूरे बाजार की निशानदेही की जाएगी, जिसके बाद बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण व कब्जों को हटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि लंबे समय से दुकानों और रास्तों पर अवैध कब्जों की शिकायतें मिल रही थी, जिससे आम जनता को आवाजाही में कठिनाइयां झेलनी पड़ रही थी।

    प्रशासन ने कब्जाधारियों को पहले ही चेतावनी दी है कि वे 15 सितंबर से पहले स्वेच्छा से अपना कब्जा हटा लें, अन्यथा किसी भी प्रकार की राहत नहीं मिलेगी। एसडीएम ने कहा कि कब्जे स्वयं हटाने वालों को आर्थिक नुकसान से बचने का मौका मिल सकता है, लेकिन आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ प्रशासन खुद कार्रवाई करेगा।

    वहीं स्थानीय लोगों ने प्रशासन के इस निर्णय का स्वागत किया है। उनका कहना है कि बाजार में जगह-जगह कब्जों के कारण रास्ते तंग और अव्यवस्थित हो गए थे, जिससे गाड़ियों की पार्किंग और पैदल चलने वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। आए दिन व्यापारियों और ग्राहकों में विवाद की स्थिति भी पैदा हो जाती थी।

    एसडीएम सोनू गोयल ने अपील की कि लोग स्वेच्छा से कब्जे हटाकर प्रशासन का सहयोग करें ताकि किसी को असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि कार्रवाई के बाद बाजार का स्वरूप बदलेगा और लोगों को राहत मिलेगी।