Himachal: डिप्टी सीएम की प्रोफेसर बेटी IAS अधिकारी सचिन संग लेंगी सात फेरे, मुकेश अग्निहोत्री ने साझा की फोटो
Himachal Pradesh News हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की बेटी डॉ. आस्था अग्निहोत्री की शादी आईएएस अधिकारी सचिन शर्मा से होने जा रही है जो वर्तमान में ऊना जिले के अंब उपमंडल में एसडीएम हैं। उपमुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कर यह जानकारी दी। उनकी पत्नी के निधन के बाद परिवार में खुशी का माहौल है।

जागरण संवाददाता, ऊना। हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की इकलौती बेटी डा. आस्था अग्निहोत्री शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। उसका विवाह हिमाचल प्रदेश कैडर के आइएएस अधिकारी सचिन शर्मा के साथ तय हुआ है। सचिन शर्मा मौजूदा समय में ऊना जिला के अंब उपमंडल में बतौर एसडीएम कार्यरत हैं।
उनका पैतृक गांव हरियाणा के गुरुग्राम जिले के जहाजगढ़ गांव में है। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने अपने इंटरनेट मीडिया अकाउंट पर दोनों की फोटो डालकर जानकारी साझा की है।
बता दें, स्कूल समय से शिक्षा में मेधावी रहने वाले आईएएस अधिकारी सचिन शर्मा ने अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास की थी। वहीं प्रदेश के उपमुख्यमंत्री की बेटी डॉ. आस्था अग्निहोत्री हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में बतौर सहायक प्रोफेसर सेवाएं दे रही हैं।
अचानक पत्नी के निधन से सदमे में थे मुकेश
बता दें, 9 फरवरी 2024 को उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी प्रो.सिम्मी अग्निहोत्री का 56 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। उसके बाद काफी समय तक परिवार शोकाकुल रहा और परिवार पर अचानक ही मुश्किलों का पहाड़ टूट पड़ा था। उनकी याद में परिवार की तरफ से बाथू में भव्य भगवती जागरण भी करवाया गया।
परिवार में आ रहा खुशी का मौका
जब मुकेश अग्निहोत्री अपनी बेटी के साथ महान संत प्रेमानंद वृंदावन में मिले थे तो अपनी पत्नी की मौत को लेकर जानकारी दी थी। जिस पर संत प्रेमनंद महाराज ने ऐसा निर्देश दिया था कि किसी संस्कृत के विद्वान से श्रीमद्भागवत कथा जरूर करवाना। इसके बाद मुकेश अग्निहोत्री ने अपनी बेटी व परिवार के सदस्यों के साथ गोंदपुर जयचंद गांव में विश्व प्रसिद्व परम श्रदेय राजेंद्र गिरी जी महाराज से श्रीमदभागवत कथा भी करवाई थी। इसके बाद परिवार में फिर से खुशी का मौका आ रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।