Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Pradesh Election 2022: चुनावी जनसभा में विधायक सतपाल रायजादा के साथ धक्‍कामुक्‍की, गले से पकड़ा

    By Jagran NewsEdited By: Rajesh Kumar Sharma
    Updated: Mon, 31 Oct 2022 01:18 PM (IST)

    Himachal Pradesh Election 2022 हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बीच विधायक से मारपीट हो गई है। विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल सिंह रायजादा एक नु ...और पढ़ें

    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की जनसभा के दौरान ऊना के विधायक सतपाल रायजदा से मारपीट हो गई।

    ऊना, जागरण संवाददाता। हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बीच विधायक से मारपीट हो गई है। जिला मुख्यालय ऊना से सटे लोअर अरनियाला गांव में रविवार को विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल सिंह रायजादा एक नुक्कड़ जनसभा के दौरान संबोधन कर रहे थे। इस दौरान अचानक युवकों द्वारा हुड़दंग मचाने से माहौल तनावपूर्ण हो गया। एक युवक ने विधायक के साथ धक्कामुक्की की और गाली-गलौज किया। इससे वहां बैठे सभी लोग उठ गए और हुड़दंग मचाने वालों से बातचीत की। विधायक के समर्थक जोगिंद्र लाल ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनसभा में विधायक काे गले से पकड़ा

    लोअर अरनियाला में सतपाल रायजादा जोगिन्द्र के घर पर नुक्कड़ सभा कर रहे थे। अचानक ही सीमा देवी व हर्ष सैणी घर के मुख्य गेट से गाली-गलौज करते हुए पहुंचे। विधायक के आगे रखे टेबल को सीमा ने धक्का मारा और हर्ष ने विधायक का गला पकड़ लिया। इसके बाद कुछ अन्य युवकों ने भी विधायक के साथ गाली-गलौज करते हुए धक्कामुक्की की। पुलिस ने आकाश सैणी की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है।

    पुलिस थाना में क्रास एफआइआर दर्ज

    दूसरे पक्ष की तरफ से भी ऊना थाना में दीपक निवासी गांव लोअर अरनयाला डाकघर कोटलां ने गांव के छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उसने बताया कि वह अपने घर के बाहर खड़ा था। उस समय प्रवीण कुमार उर्फ पम्पा, उसकी पत्नी सीमा देवी व बेटा हर्ष पैदल आए और जोगिन्द्र के घर की और गए और थोड़ी देर बाद उसने काफी शोर सुना और जाकर देखा कि लड़ाई-झगड़ा हो रहा था। झगड़ा करते-करते लोग बाहर की तरफ आ रहे थे व वह अकेला ही बीच-बचाव के लिए गया तो इसके साथ भी आरोपित युवकों ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

    यह बोले, विधायक व एएसपी

    इस संबंध में विधायक ने कहा कि उनकी सभा में कुछ लोगों ने हुड़दंग मचाया है। जिनके घर पर नुक्कड़ सभा थी, उन्होंने मामला दर्ज करवाया है। एएसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से शिकायत मिलने के बाद क्रास मामला दर्ज किया है और पुलिस जांच में जुटी है।

    यह भी पढ़ें:

    Himachal Election 2022: हिमाचल चुनाव में गरमाया बेरोजगारी का मुद्दा, देखिए कितना है आंकड़ा और दलों का दावा

    Himachal Election 2022: जयराम ठाकुर के गृह जिला में हुंकार भरेंगी प्रियंका गांधी, भूपेश सहित ये नेता पहुंचेंगे