Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Una News: स्वां नदी पर झलेड़ा से घालुवाल के बीच बनेगा डबललेन पुल, केंद्र सरकार ने स्वीकृत किया बजट, गडकरी ने दी जानकारी

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 02:02 PM (IST)

    Una News केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ऊना जिला के हरोली क्षेत्र में झलेड़ा से घालुवाल के बीच स्वां नदी पर डबल लेन पुल के निर्माण के लिए 36.93 करोड़ रुपये की मंज़ूरी दी है। राज्यसभा सांसद इंदु बाला गोस्वामी ने बताया कि इस पुल के बनने से यातायात व्यवस्था में सुधार होगा और लोगों को सुगम परिवहन मिलेगा।

    Hero Image
    केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और राज्यसभा सदस्य इंदु गोस्वामी।

    संवाद सहयोगी, गगरेट (ऊना)। Una News, ऊना जिला के हरोली विधानसभा क्षेत्र को बड़ी सौगात मिली है। स्वां नदी पर झलेड़ा से घालुवाल के बीच डबललेन पुल के निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने 36.93 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है। यह जानकारी केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राज्यसभा में सांसद इंदु बाला गोस्वामी को दी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्यसभा सदस्य इंदु गोस्वामी ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की, इस दौरान उन्होंने यह जानकारी दी। इंदु गोस्वामी ने बताया कि यह स्वीकृति मार्च 2025 में प्रदान की गई थी। पुल निर्माण से क्षेत्र की यातायात व्यवस्था में सुधार होगा और लोगों को सुगम परिवहन सुविधा मिलेगी।

    उन्होंने यह भी बताया कि पंजाब सीमा से झलेड़ा तक फोरलेन के राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण की योजना  डीपीआर में शामिल की गई है। इस परियोजना का क्रियान्वयन पीएम गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान के अंतर्गत तैयार की जा रही फिजिबिलिटी रिपोर्ट और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी के आधार पर किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- CM सुक्खू ने बताया चार दिन की कैबिनेट बैठकों में क्या निर्णय होंगे, राज्यपाल से बोले, ऐसी टिप्पणी शोभा नहीं देती

    राज्यसभा सदस्य ने जताया गडकरी का आभार

    इस परियोजना से सीमावर्ती क्षेत्रों को बेहतर सड़क संपर्क मिलेगा और औद्योगिक विकास को भी बल मिलेगा। राज्यसभा सदस्य इंदु बाला गोस्वामी ने इस स्वीकृति के लिए केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया है और इसे क्षेत्र के विकास के लिए अहम कदम बताया है।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल में सेब पौधों के कटान पर लगाई रोक, राज्य सरकार को दिया निर्देश

    यह भी पढ़ें- ऊना गोलीकांड के तीन राज्यों से जुड़े तार, हत्या की जिम्मेदारी के बाद अब पंजाब की गैंग ने दी बदले की धमकी, गैंगवार की आशंका