Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर्फ चालान व जुर्माने से खनन माफिया कैसे माने

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 31 May 2022 11:45 PM (IST)

    जिला ऊना में नासूर बन चुके अवैध खनन को रोकने के लिए उठाए जा रहे कदम ठोस नहीं हैं।

    Hero Image
    सिर्फ चालान व जुर्माने से खनन माफिया कैसे माने

    सतीश चंदन, ऊना

    जिला ऊना में नासूर बन चुके अवैध खनन को रोकने के लिए उठाए जा रहे कदम बौने सिद्ध हो रहे हैं। महज चालान व जुर्माना देने और कोर्ट से अवैध खनन के दौरान कब्जे में ली गई मशीनरी को रिलीज करवाने के कारण माफिया मान नहीं रहा है। माफिया फिर खनन में जुट जाता है। कड़ी कार्रवाई न होने से खनन माफिया के हौसले बुलंद हैं। ऊना जिले में स्वां नदी के सीने में भी अवैध खनन से जख्म किए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खनन माफिया को रोकने के लिए खनन विभाग छापामारी में जुटा है। पुलिस प्रशासन भी खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई करता है। खनन प्रक्रिया में जुटी मशीनरी को कब्जे में लिया जाता है। इसके बावजूद अवैध खनन जारी है। इस संबंध में विभाग का कहना है कि अवैध खनन के दौरान कब्जे में ली जाने वाली मशीनरी के चालान व जुर्माने की प्रक्रिया आनलाइन नहीं हो पाई है। इसलिए यदि खनन विभाग अवैध खनन में जुटी मशीनरी को कब्जे में लेता है तो उसे चालान व जुर्माना करने के बाद वापस दे दिया जाता है। मशीनरी को जब्त नहीं किया जाता है। यदि खनन विभाग अवैध खनन के दौरान कब्जे में ली गई मशीनरी को सरकारी संपत्ति के रूप में जब्त करने की नीति तैयार करे तो खनन माफिया के हौसले को पस्त किया जा सकता है। ऐसा करके स्वां नदी के सीने को मशीनरी से छननी होने से बचाया जा सकता है। यदि एक वाहन का पुलिस टीम फिर चालान करती है तो आनलाइन चालान न होने के कारण वही वाहन अवैध खनन में इस्तेमाल होते हैं। खनन करने के लिए खनन विभाग की तरफ से आनलाइन एम-फार्म जारी किए जाते हैं। उसी तर्ज पर विभाग को अवैध खनन पर प्रतिबंध लगाने के लिए मशीनरी के चालान, जुर्माना व अन्य प्रक्रिया को भी आनलाइन करने का प्रविधान करना चाहिए। कम है पुलिस की कार्रवाई

    ऊना जिला में अप्रैल व मई के आंकड़ों को देखा जाए तो खनन विभाग की तुलना में पुलिस की कार्रवाई उतनी कारगर नजर नहीं आ रही है। खनन विभाग ने पुलिस विभाग को अवैध खनन रोकने के लिए तीन वाहन दिए हैं। इसके बावजूद पुलिस की कार्रवाई कम है। पुलिस को दिए गए तीन वाहनों को चलाने के लिए होने वाला खर्च खनन विभाग के जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट की तरफ से जारी किया जाता है। इतने हुए चालान

    खनन विभाग

    अप्रैल-मई में चालान,जुर्माना, लंबित कोर्ट में,कब्जे में लिए वाहन

    73, 10 लाख 87 हजार,11,01

    पुलिस विभाग,52,3लाख 35 हजार,9,43

    खनन विभाग की टीमें ऊना जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में अवैध खनन रोकने के लिए चालान करने में जुटी हैं। कई वाहनों को काफी जुर्माना कर कब्जे में लिया जाता है। विभाग के सभी माइनिग गार्ड, निरीक्षक समेत अन्य कर्मियों को शामिल करके बनाई गई टीमें प्रतिदिन कार्रवाई करने के लिए रवाना होती हैं।

    -नीरजकांत, जिला खनन अधिकारी, ऊना ऊना जिला में पुलिस ने अवैध खनन पर प्रतिबंध लगाने के लिए छापामारी अभियान शुरू किया है। इसके तहत लगातार चालान किए जाते हैं।

    -अर्जित सेन ठाकुर, पुलिस अधीक्षक, ऊना