Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई ऊना जिला में 16 वाहन जब्त, स्वां नदी में पुलिस ने दी दबिश, पंजाब के 6 लोग गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News Network
    Updated: Tue, 17 Jan 2023 11:53 AM (IST)

    Una जिला ऊना में पुलिस ने खनन विभाग के सहयोग से अवैध खनन के खिलाफ बड़े स्तर पर कार्रवाई की। रविवार रात पुलिस टीमों ने हरोली क्षेत्र के तहत पड़ते ललड़ी व बाथू-बाथड़ी में स्वां नदी में दबिश देते हुए अवैध खनन में जुटी चीजों को कब्जे में लिया है।

    Hero Image
    हरोली के ललड़ी व बाथू-बाथूड़ी में खनन माफिया से पकड़ी मशीनरी l

    ऊना, जागरण संवाददाता। जिला ऊना में पुलिस ने खनन विभाग के सहयोग से अवैध खनन के खिलाफ बड़े स्तर पर कार्रवाई की है। रविवार रात को पुलिस टीमों ने हरोली क्षेत्र के तहत पड़ते ललड़ी व बाथू-बाथड़ी में स्वां नदी में दबिश देते हुए अवैध खनन में जुटी एक पोकलेन, एक्सकेवेटर, एक मशीन, चार टिप्पर व नौ ट्रैक्टर को कब्जे में लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही अवैध खनन में जुटे पंजाब के छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके विरुद्ध माइंस एंड मिनरल्स (रेगुलेशन एंड रेगुलेशन) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

    सभी आरोपी पंजाब के रहने वाले 

    आरोपितों की पहचान अमनजोत सिंह निवासी गांव ककोट डाकघर पुरखाली तहसील व जिला रूपनगर पंजाब, हरपाल सिंह निवासी जिंदवड़ी तहसील श्री आनंदपुर साहिब जिला रूपनगर, मनदीप सिंह निवासी गांव सलोरा डाकखाना पथरेरी तहसील व जिला रूपनगर, परविन्द्र सिंह निवासी गांव छोटीमकोडी डाकखाना घनोली तहसील व जिला रूपनगर, गुरमुख सिंह निवासी गांव सुआड़ा डाकखाना कलमां तहसील श्री आनंदपुर साहिब रूपनगर, जरनैल सिंह निवासी गांव व डाकखाना मुकारी तहसील श्री आनंदपुर साहिब जिला रूपनगर पंजाब के रूप में हुई है।

    जीरो टालरेंस नीति के तहत होगी कार्रवाई

    पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन ने बताया कि जिला में अवैध खनन करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस टीमें लगातार छापेमारी अभियान में जुटी हैं। डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि राज्य पुलिस खनन माफिया के खिलाफ जीरो टालरेंस की नीति के तहत कार्रवाई कर रही है। उन्होंने स्वां नदी में खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई के लिए ऊना जिला पुलिस अधीक्षक समेत पुलिस टीम के कार्य को सराहा है।