भारतीय महिला हॉकी टीम का खराब प्रदर्शन जारी, तीसरे मैच में भी मिली मात
भारतीय महिला हॉकी टीम ने गुरुवार को पर्थ हॉकी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया दौरे के अपने तीसरे मैच में 0-2 की शिकस्त से पहले मेजबान टीम को कड़ी टक्कर दी। इससे पहले मेहमान टीम को आस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ शुरुआती दो मैच में 3-5 और 2-3 से हार का सामना करना पड़ा था।

पर्थ, प्रेट्र। भारतीय महिला हॉकी टीम ने गुरुवार को पर्थ हॉकी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया दौरे के अपने तीसरे मैच में 0-2 की शिकस्त से पहले मेजबान टीम को कड़ी टक्कर दी।
कर्टनी शोनेल (नौवें मिनट) ने पहले क्वार्टर में मेजबान टीम के लिए पहला गोल किया, जबकि ग्रेस स्टीवर्ट ने 52वें मिनट में एक और गोल दागकर टीम की 2-0 से जीत सुनिश्चित की।
इससे पहले मेहमान टीम को आस्ट्रेलिया-ए के विरुद्ध शुरुआती दो मैच में 3-5 और 2-3 से हार का सामना करना पड़ा था। गुरुवार का मुकाबला भारत का आस्ट्रेलिया की मुख्य टीम के खिलाफ पहला मैच था। भारत शनिवार को दौरे के अपने चौथे मैच में आस्ट्रेलिया से भिड़ेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।