Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाकी एशिया कप 2022: फाइनल में जगह बनाने उतरेगा भारत, दक्षिण कोरिया से मंगलवार को मुकाबला

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Mon, 30 May 2022 07:14 PM (IST)

    Asia Cup Hockey 2022 भारतीय टीम के इरादे कोरिया को हराकर अगर-मगर के फेर से बचने के होंगे। वैसे यह चुनौती उतनी आसान भी नहीं है। सुपर-4 चरण में कोरिया ने मलेशिया को 2-2 से ड्रा पर रोका और जापान को 3-1 से हराया है।

    Hero Image
    भारतीय हाकी टीम के खिलाड़ी (एपी फोटो)

    जकार्ता, प्रेट्र। गत चैंपियन भारतीय पुरुष हाकी टीम सुपर-4 चरण के आखिरी लीग मैच में दक्षिण कोरिया को हराकर एशिया कप टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने के इरादे से उतरेगी। 

    भारत ने रविवार को मलेशिया के खिलाफ मुकाबले में जीत की ओर कदम रख ही दिया था लेकिन राजी रहीम ने हैट्रिक लगाकर भारत को 3-3 से ड्रा पर रोक दिया। सुपर-4 अंक तालिका में कोरिया प्लस दो के गोल अंतर के साथ शीर्ष पर है, जबकि भारत प्लस एक के गोल अंतर के साथ दूसरे स्थान पर है। दो मैच हारने के बाद जापान दौड़ से बाहर है, जबकि मलेशिया अगर जापान को न्यूनतम दो गोल से हरा देता है तो उसके पास मौका है बशर्ते भारत और दक्षिण कोरिया का मैच ड्रा रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय टीम के इरादे कोरिया को हराकर अगर-मगर के फेर से बचने के होंगे। वैसे यह चुनौती उतनी आसान भी नहीं है। सुपर-4 चरण में कोरिया ने मलेशिया को 2-2 से ड्रा पर रोका और जापान को 3-1 से हराया है। भारत ने भी पहले दो पूल मैचों के बाद अपने खेल में काफी सुधार किया है।

    भारतीय फारवर्ड पंक्ति में उत्तम सिंह, एस वी सुनील और पवन राजभर ने प्रभावी प्रदर्शन किया। सुनील ने पिछले मैच में राजभर के पास पर गोल दागा था। भारतीयों ने कई मौके बनाए लेकिन स्ट्राइकर उन्हें गोल में बदल नहीं सके। मुख्य कोच सरदार सिंह इसमें सुधार करना चाहेंगे। बीरेंद्र लाकड़ा की अगुआई में रक्षापंक्ति से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है जिसने मलेशिया के खिलाफ कई पेनाल्टी कार्नर गंवाए। सुपर-4 चरण के दूसरे मैच में जापान का सामना मलेशिया से होगा।